Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE Result: bihar teacher exam result declared appointment fake notice viral

BPSC TRE Result : फर्जी है बिहार शिक्षक भर्ती परिणाम व नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ा यह वायरल नोटिस

BPSC TRE Result : सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है कि जिसमें मुताबिक बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित कर नियुक्ति प्रक्रिया करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी गई है।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 12 Oct 2023 09:55 AM
share Share

BPSC TRE Result : सोशल मीडिया पर बिहार लोक सेवा आयोग का एक नोटिस वायरल हो रहा है कि जिसमें मुताबिक बिहार 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित कर नियुक्ति प्रक्रिया करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। बीपीएससी ने इस नोटिस को फर्जी करार दिया है। आयोग की वेबसाइट पर इस तरह की कोई सूचना जारी नहीं की गई है। फेक नोटिस का हूलिया हू-बू-हू आयोग द्वारा समय समय पर जारी किए जाने वाले नोटिसों जैसा लग रहा है। नोटिस में सबसे नीचे संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर भी किए हुए हैं। 

नोटिस में कहा गया है- 'विज्ञापन संख्या 26/2023 के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा परिणाम घोषित कर नियुक्ति प्रक्रिया करने की अतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 तक विस्तारित की जाती है।' अभ्यर्थी इस नोटिस पर बिल्कुल यकीन न करें।

15 अक्टूबर तक डाउनलोड करें ओएमआर शीट, रिजल्ट में देरी से अभ्यर्थियों में आक्रोश
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम के इंतजार के बीच बीपीएससी ने एग्जाम की ओएमआर शीट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी कर 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों से कहा है कि ओएमआर शीट (आंसर-शीट) डाउनलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी दी है। पहले यह 10 अक्टूबर 2023 थी। उधर, बीपीएससी टीआरई रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ा हुआ है। अभ्यर्थियों की ओर  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्वविटर) पर हैश टैग #BPSC_TRE_RESULT के साथ बुधवार को 25 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए।ट्वीट में बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को टैग किया जा रहा है। नतीजों के इंतजार के बीच बीपीएससी के इस नोटिस ने अभ्यर्थियों का आक्रोश और बढ़ा दिया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग 15 अक्टूबर के बाद कभी भी टीआरई रिजल्ट जारी कर सकता है। बिहार लोक सेवा आयोग माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.70 हजार पदों पर भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें