ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC TRE: शिक्षक अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट जल्द अपलोड होगी

BPSC TRE: शिक्षक अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट जल्द अपलोड होगी

BPSC TRE, BPSC 32th J OMR sheets of teacher candidates soon: 32वीं न्यायिक सेवा के अभ्यर्थी चार अक्टूबर तक अपना ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं। 67वीं मुख्य परीक्षा की अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका छह अक्ट

BPSC TRE: शिक्षक अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट जल्द अपलोड होगी
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,पटनाWed, 27 Sep 2023 07:07 AM
ऐप पर पढ़ें

बीपीएससी ओर से शिक्षक नियुक्ति का रिजल्ट जल्द जारी करने की तैयारी चल रही है। आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग की वेबसाइट पर शिक्षक अभ्यर्थियों का ओएमआर शीट जल्द अपलोड होगा।

आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर बताया है कि 67वीं मुख्य परीक्षा अमूल्यांकित ओएमआर शीट की उत्तर पुस्तिका और 32वीं न्यायिक सेवा की ओएमआर शीट (उत्तर पुस्तिका) बुधवार से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। 32वीं न्यायिक सेवा के अभ्यर्थी चार अक्टूबर तक अपना ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं। 67वीं मुख्य परीक्षा की अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका छह अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थी आयोग के वेअसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और पंजीयन संख्या के माध्यम से उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि बिहार में चल रही 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया काफी तेजी के साथ आगे बढ़ चुकी है। आयोग ने माध्मिक शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉकुमेंट वेरीफिकेशन 4 सितंबर से 15 सितंबर तक पूरा करा लिया है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन शुरू किए जाएंगे। हालांकि अभी प्राथमिक शिक्षक पदों की आंसर की जारी होना बाकी है जो जल्द ही जारी की जा सकती है। आयोग रिजल्ट से पहले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करा रहा है, जिससे संभावना है कि रिजल्ट घोषित होते ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू जाएगी।BPSc की माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े