ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC : बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन इसी सप्ताह से, परीक्षा अगस्त में

BPSC : बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन इसी सप्ताह से, परीक्षा अगस्त में

BPSC राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 170416 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन इसी सप्ताह से लेगा। विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द bpsc.bih.nic.in पर जारी होने वाला है।

BPSC : बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन इसी सप्ताह से, परीक्षा अगस्त में
Pankaj Vijayवरीय संवाददाता,पटनाMon, 15 May 2023 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आवेदन इसी सप्ताह से शुरू होगा। छात्रों को कम से कम एक माह का समय मिलेगा। परीक्षा अगस्त में संभावित है। रिजल्ट नवंबर में आ सकता है। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होंगी। भाषा की परीक्षा कॉमन होगी। इसमें सभी को पास करना अनिवार्य है। यह परीक्षा सौ अंकों की होगी। इसमें 30 अंक लाना जरूरी है। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट होंगे। इसमें 75 अंकों के प्रश्न भाषा (हिन्दी, उर्दू या बंग्ला) से पूछे जाएंगे। वहीं 25 अंकों के प्रश्न अंग्रेजी के होंगे। दोनों को मिलाकर 30 अंक लाने हैं। एक लाख 70 हजार 416 पदों के लिए विज्ञापन निकलेगा। सीटों की संख्या में बदलाव संभव है। सरकार ने मध्य विद्यालय के लिए पद नहीं भेजे हैं।  

प्रश्नों का स्तर पद के अनुसार रहेगा 
प्रश्नों का स्तर पदों के हिसाब से रहेगा। प्रश्न न आसान और न ज्यादा कठिन रहेंगे। एक से पांचवीं कक्षा के लिए प्रश्नों का स्तर इंटरस्तरीय तक तो माध्यमिक में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे और उच्च माध्यमिक में स्नाकोत्तर (पीजी) के स्तर के सवाल होंगे। तीनों परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन और विषय से संबंधित सवाल रहेंगे। इसमें 100 अंक विषय और 50 अंक मानसिक तार्किक क्षमता वाले पूछे जाएंगे। इसमें चौथाई निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। बाल विकास व शिक्षण शास्त्र से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। 

आवेदन के समय ही पद वरीयता तय
आवेदन के समय ही अभ्यार्थियों से पद की वरीयता (पोस्ट प्रेफरेंस) ली जाएगी। जैसे कोई छात्र तीनों परीक्षा देते हैं और तीनों में सफल हो जाते हैं तो किसी एक ही पद पर वरीयता के आधार पर योगदान कराया जाएगा ताकि बाकी उम्मीदवारों के लिए जगह बन सके। इससे निर्धारित सीटों का सही इस्तेमाल होगा। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में आवेदन करते वक्त छात्र सिर्फ एक विषय का चयन कर सकते हैं। जिस विषय में वे एसटीईटी पास हैं, उसी विषय में आवेदन करना होगा।  

प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं को 50% मिलेगा आरक्षण
प्राथमिक विद्यालय के लिए निर्धारित 79 हजार सीटों में 50 % सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में निर्धारित सीटों में 35 % महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। यह पहले से सभी नियुक्तियों में चला आ रहा है। मेधा का निर्धारण भी आरक्षण नियमावली के अनुसार ही होगा। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।    

परीक्षा के लिए होंगे पुख्ता इंतजाम 
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि नियुक्ति के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा होनी है, इसलिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दो से तीन घंटें पहले बुलाया जाएगा। बॉयोमेट्रिक्स उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा हॉल में सभी का मिलान होगा। लड़कियों व दिव्यांग अभ्यर्थियों का जिला मुख्यालय में केंद्र होगा। केन्द्रों पर जैमर लगेंगे। अभ्यार्थियों के सामने ही प्रश्न पत्र खुलेगा, जिसकी वीडियोग्राफी होगी। कदाचार पर पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।