ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरBPSC : बिहार के पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2222 शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती

BPSC : बिहार के पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2222 शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती

बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। 2222 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विभाग ने बिहार लोक सोवा आयोग (बीपीएससी) को अधियाचना भेज दी है।

BPSC : बिहार के पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2222 शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती
Pankaj Vijayवरीय संवाददाता,पटनाThu, 30 Mar 2023 07:51 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2222 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने बिहार लोक सोवा आयोग (बीपीएससी) को अधियाचना भेज दी है। इसमें प्राचार्य के 32, प्राध्यापक के 168, सह प्राध्यापक के 429 एवं सहायक प्राध्यापक के 1593 पद शामिल हैं। बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने बताया कि इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नियुक्ति प्रक्रिया पहले से चल रही है। विभाग द्वारा भेजी गई अधियाचना भी मिल गई है। जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।

बता दें कि इसके पहले से इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। बीपीएससी की ओर से इन कॉलेजों में योग्य शिक्षकों को भरने के लिए पहले भी आवेदन लिए गए थे पर योग्य शिक्षकों की कमी की वजह से सीटें नहीं भर सकी थी। एकबार फिर से इन सीटों को भरा जाएगा।

- प्राचार्य के 32, प्राध्यापक के 168, सह प्राध्यापक के 429 और सहायक प्राध्यापक के 1593 पद हैं शामिल 
- बिहार लोक सोवा आयोग ने कहा, शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया

बीपीएससी ने कहा, कुछ सीटों पर बहाली प्रक्रियाधीन 
इससे पहले विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने बीपीएससी को कुछ सीटो के लिए अनुशंसा भेजी थी। 790 पदों पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी की अनुशंसा मिल चुकी है। बीपीएससी की ओर से 515 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है। बाकी अन्य अधियाचित पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। बीपीएससी ने कहा कि कुछ सीटों पर बहाली प्रक्रियाधीन है। सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पूर्व से कुल 337 सीटों पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी को भेजी जा चुकी है, जिसमें प्राचार्य के 25 एवं विभागाध्यक्ष (यांत्रिकी अभियंत्रण) के कुल 35 अधियाचित पदों पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न कर ली गयी है। वहीं, व्याख्याता के कुल 790 पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है। शेष अधियाचित पदों पर नियुक्ति के लिए कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। वहीं, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पूर्व से कुल 441 नियमित शिक्षक कार्यरत हैं। राज्य के 38 जिलों के लिए 38 इंजीनियरिंग तथा 46 पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित हैं। इसमें से सहायक प्राध्यापक पर नियुक्ति वाले लोगों को इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज भी आवंटित हो सकेगा।