BPSC TRE : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से, 1 घंटा पहले बंद होगा गेट, मार्कर बैन, जानें अहम नियम
BPSC TRE Bihar teacher exam : आज से बिहार 1.70 शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होगी। बिना अनुमति के केन्द्र से नहीं निकल सकते बाहर परीक्षा में प्रश्न पत्र सीधे परीक्षा हॉल में भेजा जाएगा।

BPSC Teacher Exam : बिहार में देश की सबसे बड़ी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार पहला राज्य है जहां एक साथ 1,70, 461 शिक्षकों की बहाली होगी। परीक्षा ( Bihar Teacher Exam 2023 ) 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में होगी। इसमें 8.15 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्यभर में 850 केंद्र बनाए गए हैं। पटना में सबसे अधिक 40 केंद्रों पर 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने परीक्षा को लेकर अलर्ट है। जिला और पुलिस प्रशासन को परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने का निर्देश दिया है। सभी केन्द्रों पर धारा 144 लागू रहेगा। हर केन्द्र पर पर्यवेक्षक रहेंगे। परीक्षा केन्द्र के सौ गज के अंदर किसी को रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी। परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। खासकर फर्जी प्रश्न पत्र वायरल करने वाले गैंग पर प्रशासन की विशेष नजर होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अफवाहों से दूर रहें।
बिना अनुमति के केन्द्र से नहीं निकल सकते बाहर परीक्षा में प्रश्न पत्र सीधे परीक्षा हॉल में भेजा जाएगा। वहीं अभ्यर्थियों के समक्ष खोला जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर सीट सील होगी। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। इसबार आयोग ने ओएमआर बॉक्स को सील करने के लिए एक जैकेट तैयार किया है। परीक्षा समाप्ति के बाद भी अभ्यर्थी बिना वीक्षक की अनुमति के बाहर नहीं निकल सकते। परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को सिर्फ ब्लैक, ब्लू बॉल पेन और व्हाइट बॉल पेन के साथ प्रवेश मिलेगा। हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट पर रोक होगी।
परीक्षा में मार्कर ले जाना वर्जित
- अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली 0730 बजे पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली 0100 बजे अपराह्न से प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र पर ढाई घंटे पहले अभ्यर्थियों को पहुंचना होगा। जांच-पड़ताल के बाद एक घंटे पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। पेपर शुरू होने से एक घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।
- सभी अभ्यर्थियों के लिए हर शिफ्ट में ई एडमिट कार्ड की एक एक्स्ट्रा कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र ले जाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर उन्हें देना होगा।
- परीक्षार्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में भरे गये मूल फोटो पहचान पत्र साथ में रखना सुनिश्चित करेंगे।
- इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकृति होगी। परीक्षार्थियों को मार्कर परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है।
बायोमेट्रिक उपस्थिति
परीक्षा में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी। आंख की पुतली का मिलान करने के साथ एडमिड कार्ड का भी मिलान किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। एक घंटे पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
पहले बुक कराये होटल
परीक्षा केंद्र सभी 38 जिलों में बनाए गए हैं। तीन दिन तक चलने वाली परीक्षा को देखते हुए सभी जिला मुख्यालयों के होटल और लॉज की बुकिंग अभ्यर्थियों ने पहले ही करा ली है। होटल में कमरे फुल हो चुके हैं। अभ्यर्थी सगे- संबंधियों और जाननेवालों के यहां भी पहुंच रहे हैं।