ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC Shikshak bharti:पटना में पहले दिन 1350 शिक्षक अभ्यर्थियों के कागजात की हुई जांच, 3 घंटे विलंब से शुरू हुई

BPSC Shikshak bharti:पटना में पहले दिन 1350 शिक्षक अभ्यर्थियों के कागजात की हुई जांच, 3 घंटे विलंब से शुरू हुई

BPSC TRE: शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए सोमवार से पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रमाणपत्रों की जांच शुरू हो गई। पहले दिन पटना जिला में 1432 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। शाम तक 1350 के दस्तावेज

BPSC Shikshak bharti:पटना में पहले दिन 1350 शिक्षक अभ्यर्थियों के कागजात की हुई जांच, 3 घंटे विलंब से शुरू हुई
Anuradha Pandeyहिन्दुस्तान टीम।,​​​​​​​पटनाTue, 05 Sep 2023 10:10 AM
ऐप पर पढ़ें

BPSC TRE: शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए सोमवार से पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रमाणपत्रों की जांच शुरू हो गई। पहले दिन पटना जिला में 1432 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। शाम तक 1350 के दस्तावेज सत्यापन हुए। शेष बचे अभ्यर्थी अन्य जिला के थे। इससे उन्हें उनके गृह जिला भेज दिया गया। पहले दिन सर्वर की समस्यओं से कई जगहों पर विलंब से जांच शुरू हुई। वहीं कुछ जिलों में गलत प्रमाणपत्र की जानकारी भी मिली। हालांकि बीपीएससी की ओर से बताया गया कि जिला से समेकित रिपोर्ट अंत में आएगी। इधर पटना में तकनीकी वजह से तीन घंटें विलंब से जांच शुरू हुई। इससे दूसरे राज्यों से आए अभ्यर्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी। बता दें कि सत्यापन के लिए सुबह दस से पांच बजे तक का समय निर्धारित था। पटना हाई स्कूल में लगभग डेढ़ बजे इंटरनेट जब ठीक हुआ तो इसके बाद सत्यापन का काम शुरू किया गया। 50 काउंटर बनाएं गये थे। लेकिन समय समाप्त होने के बाद दस काउंटर और लगे। डीईओ अमित कुमार ने बताया कि गलत दस्तावेज का कोई मामला नहीं आया। मंगलवार से सात सितंबर - कंप्यूटर विज्ञान के अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन होगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े