ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC Result: सहायक अभियोजन पदाधिकारी परीक्षा के नतीजे घोषित, देखिए यहां

BPSC Result: सहायक अभियोजन पदाधिकारी परीक्षा के नतीजे घोषित, देखिए यहां

BPSC Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। बीपीएससी की सहायक अभियोजन पदाधिकारी भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थ

BPSC Result: सहायक अभियोजन पदाधिकारी परीक्षा के नतीजे घोषित, देखिए यहां
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 09 Sep 2023 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

BPSC Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। बीपीएससी की सहायक अभियोजन पदाधिकारी भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सहायक अभियोजन पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 12 नवंबर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक पटना स्थिति विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। आयोग इस परीक्षा में सफल कुल 1480 का रोल नंबर प्रकाशित किया गया है।

बीपीएससी सहायक अभियोजन पदाधिकारी भर्ती परीक्षा में सफल इन सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आयोग ने कहा ह कि टाइपिंग या अन्य लिपीकीय भूल के कारण हुई त्रुटि के चलते परिणाम में संशोधन हो सकता है।

BPSC Notice

आयोग ने कहा है कि कुल सफल अभ्यर्थियों में सामान्य 623, इडब्ल्यूएस 151, अनुसूचित जाति 227, अनुसूचित जनजाति के 03, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 225, पिछड़ा वर्ग के195 और पिछड़े वर्गों की महिला अभ्यर्थी 56 यानी कुल 1480 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। साक्षात्कार के संबंध में आयोग अलग से सूचना प्रकाशित करेगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें