ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC भर्ती 2021 : बिहार सरकार में जनसंपर्क अधिकारी की वैकेंसी, एक शर्त में बदलाव के साथ फिर खुली आवेदन की विंडो

BPSC भर्ती 2021 : बिहार सरकार में जनसंपर्क अधिकारी की वैकेंसी, एक शर्त में बदलाव के साथ फिर खुली आवेदन की विंडो

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने फरवरी माह में सहायक निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए जो 31 वैकेंसी निकाली थी, उसके लिए आवेदन की विंडो री-ओपन कर दी है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले...

BPSC भर्ती 2021 : बिहार सरकार में जनसंपर्क अधिकारी की वैकेंसी, एक शर्त में बदलाव के साथ फिर खुली आवेदन की विंडो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 10 Jun 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने फरवरी माह में सहायक निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए जो 31 वैकेंसी निकाली थी, उसके लिए आवेदन की विंडो री-ओपन कर दी है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था, वह 11 जून से bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2021 है। बीपीएससी ने न्यूनतम आयु सीमा की गणना तिथि में बदलाव कर आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू की है। पहले न्यूनतम आयु सीमा की गणना तिथि 01 अगस्त 2017 रखी गई थी जिसे बदलकर अब 1 अगस्त 2020 कर दिया गया है। जबकि अधिकतम आयु सीमा की गणना तिथि पहले की तरह 01 अगस्त 2017 ही रखी गई है। 

आयोग ने यह भी कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया था, उन्हें फिर से एप्लाई करने की जरूरत नहीं है। 

कुल रिक्त पदों में से 10 पद अनारक्षित हैं। 03 पद ईडब्ल्यूएस, 6 एससी, 1 एसटी, 7 एमबीसी, 3 पिछड़ा वर्ग व 1 पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है।

योग्यता 
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता/ मास कम्युनिकेशन में डिग्री

आयु सीमा- 21 से 37 वर्ष। 
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में तीन और एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को भी तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 
न्यूनतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से और अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2017 से होगी। 

चयन 
लिखित परीक्षा व मौखिक जांच।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आवेदन फीस 
सामान्य - 750 रुपये 
बिहार के एससी, एसटी वर्ग - 200 रुपये 
बिहार की महिलाओं के लिए - 200 रुपये 
दिव्यांग - 200 रुपये 
अन्य - 750  रुपये 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें