ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबीपीएससी भर्ती 2020: मोटरयान निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी, 10 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

बीपीएससी भर्ती 2020: मोटरयान निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी, 10 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मोटरयान निरीक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2020 की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीपीएससी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, इस परीक्षा का...

बीपीएससी भर्ती 2020: मोटरयान निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी, 10 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 04 Sep 2021 10:01 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मोटरयान निरीक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2020 की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीपीएससी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, इस परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर 2021 को दो पालियों में व 18 सितंबर 2021 को एक पाली में किया जाएगा।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 17 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र और दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक मोटर वाहन नियमावली एवं अधिनियम तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। इसी प्रकार 18 सितंबर 2021 को केवल पहली पाली में ऑटोमोबाइल/यांत्रिक अभियंत्रण के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।

इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर 10 सितंबर से उपलब्ध होंगे जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी डाक/स्पीड पोस्ट के जरिए प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें