ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबीपीएससी पीटी परीक्षा 2018: 150 में 27 प्रश्न रहे बिहार से पूछे गए

बीपीएससी पीटी परीक्षा 2018: 150 में 27 प्रश्न रहे बिहार से पूछे गए

बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) सिविल सर्विस 64वीं की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में रविवार को हुई। परीक्षा देकर निकलने वाले अभ्यर्थी काफी खुश नजर आ रहे थे। उनके अनुसार परीक्षा में...

बीपीएससी पीटी परीक्षा 2018: 150 में 27 प्रश्न रहे बिहार से पूछे गए
कार्यालय संवाददाता .,पटना।Tue, 18 Dec 2018 11:38 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) सिविल सर्विस 64वीं की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में रविवार को हुई। परीक्षा देकर निकलने वाले अभ्यर्थी काफी खुश नजर आ रहे थे। उनके अनुसार परीक्षा में अपेक्षाकृत आसान प्रश्न पूछे गए थे। 

परीक्षा देनेवाले एक अभ्यर्थी देव ने बताया कि वन लाइन प्रश्न काफी ज्यादा पूछे गए थे। जैसे- आरबीआई के गवर्नर कौन हैं? डीएनए की खोज किसने की थी? ग्रीन हाउस गैस का मुख्य घटक कौन सा है? आदि प्रश्न पूछे गए थे। इसी तरह एक अन्य अभ्यर्थी विकास का भी कहना था कि प्रश्नों का स्तर सामान्य था। करंट अफेयर्स से अंदरुनी प्रश्न पूछे गए थे। विकास के अनुसार पांचवां विकल्प देकर परीक्षा को थोड़ा कठिन बनाने की कोशिश की गई। अन्यथा प्रश्न आसान रहे।  परीक्षा विशेषज्ञों की मानें तो 98 से 100 के बीच रहेगा कटऑफ रहेगा।

150 में 27 प्रश्न रहे बिहार से 

परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें आधुनिक भारत से 28 प्रश्न थे, जिसमें 13 प्रश्न बिहार से थे। प्राचीन भारत और मध्यकालीन भारत से छह-छह प्रश्न थे। मानसिक अभिरुचित से 10, विज्ञान से 20, करंट अफेयर्स से 38, भूगोल से 12, अर्थव्यवस्था से 16 और राजव्यवस्था से 14 प्रश्न थे। कुल 150 प्रश्नों में बिहार से 27 प्रश्न थे। मानसिक अभिरुचि में सभी प्रश्न अंकगणित से थे। इसका स्तर हाईस्कूल लेवल का था। .

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें