Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC PT: 1198 candidates got Rs 50 thousand in BPSC 67th cce know how many were selected

BPSC : बीपीएससी 67वीं में 1198 अभ्यर्थियों को मिले थे 50-50 हजार रुपये, जानें कितनों का हुआ चयन

बीपीएससी 67वीं में 50 हजार की सहायता पाने वाली कई महिला अभ्यर्थियों ने अच्छी रैंक हासिल की है। इनमें आठवीं रैंक प्राप्त सोनल सिंह, सोनाली 14वीं रैंक, मंगला 16वां स्थान, प्राची 35वीं रैंक शामिल हैं।

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 31 Oct 2023 01:52 AM
share Share

मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित बिहार की 108 महिला अभ्यर्थियों को बीपीएससी 67वीं में अंतिम रूप से सफलता मिली है। महिला एवं बाल विकास निगम ने प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए 50-50 हजार रुपए दिया था। निगम ने कुल 1198 महिलाओं को योजना लाभ दिया था। इनमें आठवीं रैंक प्राप्त सोनल सिंह, सोनाली 14वीं रैंक, मंगला कुमारी 16वां स्थान, प्राची कुमारी 35वीं रैंक, नगमा तब्बसुम 52वां स्थान, अंजली कुमारी 54वां स्थान शामिल है। यूपीएससी के लिए एक लाख और बीपीएससी की तैयारी के लिए 50 हजार की राशि दी जाती है।

जानें क्या होती है सहायता राशि पाने की योग्यता
- आमतौर पर बीपीएससी सीसीई पीटी रिजल्ट आने के बाद इस योजना का लाभ पाने का फॉर्म निकलता है।
- इसके लिए बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- बिहार सरकार में एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग श्रेणी में नहीं आनी चाहिए।
- पीटी पास हो।
- किसी भी अभ्यर्थी को सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ एक ही बार दिया जाएगा।
- पहले से किसी सरकारी वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

बीपीएससी 67वीं का रिजल्ट 28 अक्टूबर को जारी किया गया था। 802 वैकेंसी के लिए 799 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। परीक्षा में अमन आनंद ने पहला, निकिता कुमारी ने दूसरा और अंकिता चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। चौथे पर खालिद हयात और पांचवें पर ऋषव आनंद रहे। बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) के लिए 20, राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 21, जेल सुपरिटेंडेंट के लिए 3, सब इलेक्शन ऑफिसर के लिए 4, बिहार एजुकेशन सर्विस के लिए 12, एक्साइस सुपरिटेंडेंट के लिए 2, सब रजिस्ट्रार , जॉइंट सब रजिस्ट्रार के लिए 5 का चयन हुआ है।

डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर के रूप में पांच, कोऑपरेटिव सोसाइटीज के अस्सिटेंट रजिस्टार के रूप में नौ, लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर के रूप में 65 रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में 133, म्यूनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में 110, रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में 35, सप्लाई इंस्पेक्टर के रूप में चार, ब्लॉक ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर के रूप में 18, सब डिविजनल बीसी व ईबीसी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में सर्वाधिक 137 और ब्लॉक एससी व एसटी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में 52 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें