ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC Lecturer Interview: इंटरव्यू में जाने से पहले न भूलें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स, यहां पढ़ें नोटिस

BPSC Lecturer Interview: इंटरव्यू में जाने से पहले न भूलें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स, यहां पढ़ें नोटिस

BPSC Lecturer Interview: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लेक्चरर के पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें,...

BPSC Lecturer Interview: इंटरव्यू में जाने से पहले न भूलें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स, यहां पढ़ें नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 04 Dec 2021 02:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

BPSC Lecturer Interview: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लेक्चरर के पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें, विभिन्न विषयों के लेक्चरर पद के लिए इंटरव्यू 7 दिसंबर 2021 से शुरू होंगे और 16 दिसंबर 2021 तक चलेंगे।

बीपीएससी लेक्चरर भर्ती 2016 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर पूरा इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

- यहां पढ़ें जरूरी नोटिस

आपको बता दें, आयोन ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए उम्मीदवारों को सूचित किया है,  कि इंटरव्यू के दिन, उम्मीदवार अपने साथ बिहार राज्य के सरकारी विद्यालय में न्यूनतम 3 साल से कार्यरत होने का जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी किया गया अनुभव प्रमाण पत्र (ऑरिजनल) और उनकी दो फोटोकॉपी लेकर आना अनिवार्य है।

इसी के साथ इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स के साथ पहचान पत्र  (Identity Photo Card) लाना होगा।  डॉक्यूमेंट्स के बिना  किसी भी उम्मीदवार पर विचार नहीं किया जाएगा।

BPSC Lecturer Interview Schedule 2021: यहां जानें- कैसे डाउनलोड करना है शेड्यूल

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाएं।

स्टेप 2- ‘Interview Program: Lecturer in Govt. Training Colleges Limited Competitive Examination.’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।

स्टेप 4- शेड्यूल आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें