ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC : पंचायती राज में अंकेक्षक पद के लिए परीक्षा 25 अप्रैल को

BPSC : पंचायती राज में अंकेक्षक पद के लिए परीक्षा 25 अप्रैल को

बिहार लोक सेवा आयोग पंचायती राज विभाग में अंकेक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा लेगा। आयोग ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए साढ़े 26 हजार से अधिक ने आवेदन किया है। साढ़े...

BPSC : पंचायती राज में अंकेक्षक पद के लिए परीक्षा 25 अप्रैल को
वरीय संवाददाता,पटनाWed, 17 Mar 2021 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग पंचायती राज विभाग में अंकेक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा लेगा। आयोग ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए साढ़े 26 हजार से अधिक ने आवेदन किया है। साढ़े तीन सौ पदों पर अंकेक्षक की बहाली होनी है। 

छात्रों की संख्या को देखते हुए पटना, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 25 अप्रैल रविवार को परीक्षा होगी। परीक्षा एक पाली 12 बजे दिन से दो बजे तक निर्धारित की गई है। इसमें छात्रों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा। परीक्षा के एक सप्ताह पहले छात्रों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी जारी है। छात्र आयोग की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Virtual Counsellor