ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC AAO भर्ती 2021 : बिहार सरकार में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर की 138 भर्तियां, जानें योग्यता, चयन, परीक्षा समेत खास बातें

BPSC AAO भर्ती 2021 : बिहार सरकार में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर की 138 भर्तियां, जानें योग्यता, चयन, परीक्षा समेत खास बातें

BPSC AAO Recruitment 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य सरकार में वित्त विभाग के ऑडिट डायरेक्टोरेट में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (बिहार ऑडिट सर्विसेज) के 138 पदों पर भर्ती के...

BPSC AAO भर्ती 2021 : बिहार सरकार में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर की 138 भर्तियां, जानें योग्यता, चयन, परीक्षा समेत खास बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 09 Apr 2021 12:02 PM
ऐप पर पढ़ें

BPSC AAO Recruitment 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य सरकार में वित्त विभाग के ऑडिट डायरेक्टोरेट में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (बिहार ऑडिट सर्विसेज) के 138 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 17 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2021 निर्धारित की गई है। कुल 138 पदों में 54 अनारक्षित हैं। 14 EWS, 22 एससी, 02 एसटी, 25 एमबीसी, 17 ओबीसी और 4 पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

योग्यता
कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, स्टैटिस्टिक्स व मैथ्स में से किसी एक में बैचलर डिग्री। या 
एमबीए (फाइनेंस), सीए या आईसीडब्ल्यूए और सीएस डिग्रीधारी भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। 
शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र 15 मई 2021 से पहले के होने चाहिए।

आयु सीमा 
सामान्य वर्ग के लिए - 21 से 37 व
र्ष। आयु की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी। 
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। राज्य के ओबीसी/एमबीसी (पुरुष व महिला) एवं सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी, एसटी (पुरुष एवं महिला) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

वेतनमान - वेतन स्तर - 7

चयन
प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर। 
प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी जिसके सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल च्वॉइस होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और कुल अंक 150 होंगे। प्रारंभिक परीक्षा का वही सिलेबस होगा जो संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का होता है। 

प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलया जाएगा। जिसका पैटर्न इस प्रकार का होगा - 

bpsc aao

मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू  के लिए बुलाया जाएगा जो कि 150 अंकों का होगा। 

फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू में प्राप्तांकों को जोड़कर बनाई जाएगी। 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आवेदन फीस 
सामान्य - 600 रुपये 
बिहार के एससी, एसटी वर्ग - 150 रुपये 
बिहार की महिलाओं के लिए - 150 रुपये 
दिव्यांग - 150 रुपये 
अन्य - 600 रुपये 

Virtual Counsellor