ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC AAO: एडमिट कार्ड जारी, onlinebpsc.bihar.gov.in पर डायरेक्ट करें डाउनलोड, यहां जानें- परीक्षा का पैटर्न

BPSC AAO: एडमिट कार्ड जारी, onlinebpsc.bihar.gov.in पर डायरेक्ट करें डाउनलोड, यहां जानें- परीक्षा का पैटर्न

BPSC AAO Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर परीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल ह

BPSC AAO: एडमिट कार्ड जारी, onlinebpsc.bihar.gov.in पर डायरेक्ट करें डाउनलोड, यहां जानें- परीक्षा का पैटर्न
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 15 Aug 2022 09:13 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

BPSC AAO Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर परीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 20 अगस्त 2022 को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर तुरंत रिपोर्ट करना होगा।

 BPSC AAO exam notice- Direct Link

उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से पहले ओएमआर शीट और एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ना चाहिए। परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान और ब्लेड, व्हाइटनर, इरेज़र आदि की अनुमति नहीं है। बता दें, परीक्षा पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर सहित चार जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।

यहां पढ़ें डिटेल्स- NEET 2022: टॉप मेडिकल कॉलेजों में ऐसे मिलेगा प्रवेश, जानें- पूरी प्रक्रिया

ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न

BPSC AAO प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और इसमें 150 प्रश्न होंगे।  वहीं जिन उम्मीदवारों को मेन्स के लिए योग्य घोषित किया जाएगा, उन्हें तीन विषयों - हिंदी (100 अंक), सामान्य अध्ययन- I (300) और सामान्य अध्ययन- II (300) और 300 अंकों के वैकल्पिक विषय के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा की अवधि प्रत्येक 3 घंटे की होगी।  बता दें, BPSC ने 17 अप्रैल से 15 मई 2022 तक 138 असिस्टेंट ऑडिट अधिकारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।

BPSC AAO admit card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2-  यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।

स्टेप 3- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4-  अब एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
 
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

इस भर्ती के माध्यम से 138 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें