ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC 67th Prelims Re Exam 2022: कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे चेक

BPSC 67th Prelims Re Exam 2022: कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे चेक

BPSC 67th Prelims Re Exam 2022 admit card : बिहार लोक सेवा आयोग 20 सितंबर को बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम 2022 एडमिट कार्ड जारी करेगा। बीपीएससी 67 प्रीलिम्स री-एग्जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइ

BPSC 67th Prelims Re Exam 2022: कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे चेक
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 19 Sep 2022 04:55 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

BPSC 67th Prelims Re Exam 2022 admit card : बिहार लोक सेवा आयोग 20 सितंबर को बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम 2022 एडमिट कार्ड जारी करेगा। बीपीएससी 67 प्रीलिम्स री-एग्जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध होगा।

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स की पुन: परीक्षा 30 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 21 सितंबर को होनी थी। यह भर्ती अभियान राज्य भर के विभिन्न सरकारी विभागों में 807 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

पढ़ें- BPSC 67th PT, UPPSC PCS और UGC NET परीक्षाओं की तिथियां टकराने से छात्र परेशान, कर रहे यह मांग

BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022 admit card:  ऐसे करना है डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2-  "BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022 admit card" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपने लॉग इन डिटेल्स भरें।

स्टेप 4-  एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।

स्टेप 5- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 726 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और व्यक्तित्व परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

प्रीलिम्स परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। पुन: परीक्षा में बैठने वालों को पूर्वाहन 11 बजे तक परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा।

BPSC 67th CCE 2022 प्रीलिम्स परीक्षा में जनरल स्टडीज में 150 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें, परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा।

सुरक्षा के लिए किए जाएंगे ये बड़े बदलाव 

- पीटी व मेन्स दोनों की मूल्यांकित कॉपियों को वेबसाइट पर डालेगा
- पीटी के बाद छात्रों को ऑप्शनल पेपर में बदलाव का मिलेगा मौका
- सभी केंद्रों के प्रश्नपत्रों में यूनिक आईडी होगा, जीपीएस लगे खास बॉक्स में भेजा जाएगा प्रश्नपत्र
- छात्रों के समक्ष ही खोला जाएगा प्रश्नपत्र व सील भी किया जाएगा
- परीक्षा से एक घंटा पहले छात्रों को परीक्षा कक्ष में बैठ जाना होगा
- प्रश्न पत्रों को सील परीक्षा हॉल में खोला जाएगा। सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि मोबाइल काम न करे। 
- छात्रों के सामने ही ओएमआर को सील किया जाएगा। 

 

Virtual Counsellor