ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC 67th Result 2023: बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में 2104 अभ्यर्थी सफल, अक्टूबर-नवंबर में इंटरव्यू

BPSC 67th Result 2023: बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में 2104 अभ्यर्थी सफल, अक्टूबर-नवंबर में इंटरव्यू

BPSC 67th Mains : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने गुरुवार को देर रात एक्स पर पोस्ट कर बिहार बताया कि बीपीएससी 67वीं मुख्

BPSC 67th Result 2023: बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में 2104 अभ्यर्थी सफल, अक्टूबर-नवंबर में इंटरव्यू
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,पटनाFri, 15 Sep 2023 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

BPSC 67th Mains : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं मुख्य परीक्षा के घोषित किए जा चुके हैं। बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में कुल 2104 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग अध्यक्ष ने सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं भी दी। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं।

Direct link to check BPSC 67th Mains Result 2023

आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं परीक्षा के जरिए कुल 1052 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 11,607 सफल हुए जो मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे।

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 29, 30 और 31 दिसंबर 2022 को किया गया था। बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा तीन दिन आयोजित की गई थी। पहले दिन दो पालियों में से प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी।

चेयरमैन अतुल प्रसाद ने गुरुवार को देर रात एक्स पर पोस्ट कर बिहार बताया था कि बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे कल यानी आज 15 सितंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सफल अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू अक्टूबर/नवंबर 2023 में आयोजित किए जाएंगे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े