ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबीपीएससी 67वीं भर्ती परीक्षा 2021 : लास्ट डेट से दो दिन पहले अहम नोटिस जारी

बीपीएससी 67वीं भर्ती परीक्षा 2021 : लास्ट डेट से दो दिन पहले अहम नोटिस जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा पीटी परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19...

बीपीएससी 67वीं भर्ती परीक्षा 2021 : लास्ट डेट से दो दिन पहले अहम नोटिस जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 18 Nov 2021 03:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा पीटी परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2021 है और अंतिम तिथि के बाद 29 नवंबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की जा सकेगी। बीपीएससी ने कहा है कि 29 नवंबर के बाद भरे गए आवेदन पत्र में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

 बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 726 पदों पर भर्ती की जानी है। 

                         67

अधिकतम आयु सीमा 
अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए - 37 वर्ष
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए - 40 वर्ष
राज्य के ओबीसी व एमबीसी वर्ग के लिए - 40 वर्ष
राज्य के एससी, एसटी वर्ग के लिए - 42 वर्ष

आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। 

आवेदन फीस
सामान्य वर्ग -  600 रुपये
राज्य के एससी-एसटी अभ्यर्थी - 150 रुपये
दिव्यांग - 150 रुपये 

चयन - प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू

परीक्षा
पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

इसकी परीक्षा 23 जनवरी को संभावित है। छात्रों के पास तैयारी के लिए सवा दो महीने का समय है। आयोग के अनुसार लगभग एक हजार के करीब परीक्षा केंद्र होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें