ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC 65th PT Answer Key 2019: बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स की आंसर-की जारी

BPSC 65th PT Answer Key 2019: बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स की आंसर-की जारी

BPSC 65th PT Answer Key 2019: बिहार लोक सेवा आयोग ने (BPSC) 65वीं प्रीलिम्स परीक्षा ( BPSC 65th PT ) की आंसर-की जारी कर दी है। यह परीक्षा 15 अक्टूबर को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों पर...

BPSC 65th PT Answer Key 2019: बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स की आंसर-की जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 29 Oct 2019 08:57 AM
ऐप पर पढ़ें

BPSC 65th PT Answer Key 2019: बिहार लोक सेवा आयोग ने (BPSC) 65वीं प्रीलिम्स परीक्षा ( BPSC 65th PT ) की आंसर-की जारी कर दी है। यह परीक्षा 15 अक्टूबर को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। जिन परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी वह आंसर-की को 29 अक्टूबर यानी आज से www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बीपीएससी ने 28 अक्टूबर को नोटिस जारी कर यह जानकारी दी। बीपीएससी की सामान्य अध्ययन विषय की प्रश्न पत्र सीरीज ए, बी, सी और डी के उत्तर www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देखें जा सकते हैं। 

यूं दर्ज कराएं आपत्ति
अगर किसी प्रश्न के उत्तर के प्रति किसी उम्मीदवार को आपत्ति है तो वह उसे 11 नवंबर शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकता है। उम्मीदवार को अपनी आपत्ति स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस पते पर भेजनी होगी- संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, जवाहर लाल नेहरु मार्ग (बेली रोड), पटना- 800001

BPSC 65th PT Answer Key 2019 Direct Link

ये आंसर की प्रोविजनल है। सभी आपत्तियों पर विचार करने और एक्सपर्ट्स से सलाह-मशविरा करने के बाद एक फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। 

आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों को किसी प्रश्नों के ऊतर को लेकर किसी तरह की आपत्ति है तो वे सम्बंधित उत्तरपुस्तिका या किताब का जिक्र जरूर करना होगा। ताकि उस पर विचार किया जा सके। समय बीतने पर किसी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा हाल ही में शांतिपूर्ण तरीके से हुई। परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति 70 प्रतिशत रही थी। परीक्षा समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू हो गई थी। परीक्षा में पूछे गये सवाल उच्चस्तरीय थे। कुछ सवालों को लेकर परीक्षार्थियों में संशय की स्थिति थी। खासकर पांचवें विकल्प को लेकर परीक्षार्थियों में थोड़ी परेशानी रही थी।

वहीं परीक्षा में सबसे अधिक सवाल बिहार के इतिहास से मुतल्लिक पूछे गये थे। इतिहास में सर्वाधिक प्रश्न आधुनिक भारत के इतिहास से संबंधित थे। वहीं अर्थव्यवस्था एवं भूगोल के आंकड़ों से संबंधित सवालों की संख्या भी अधिक थी। अर्थव्यवस्था में समसामयिकी के अधिकतर प्रश्न थे। विज्ञान में तीन खंडों को मिलाकर प्रश्नों की संख्या बराबर थी। जनगणना 2011 से संबंधित कई प्रश्न पूछे गये थे। मानसिक योग्यता एवं तर्कशक्ति परीक्षण में मैट्रिक स्तर के प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा विशेषज्ञ डा. वीसी झा और डॉ. एम रहमान की मानें तो पूछे गये प्रश्नों के आधार पर देखा जाए तो सामान्य श्रेणी का कटऑफ 100 से 105 तक जाने की संभावना बताई थी।

Virtual Counsellor