ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC 63th exam: बीपीएससी 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित

BPSC 63th exam: बीपीएससी 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित

बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 355 उम्मीदार सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा में 924 उम्मीदवार सफल हुए थे। इसमें इंटरव्यू के लिए 824   उम्मीदवार...

BPSC 63th exam: बीपीएससी 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित
संवाददाता,पटनाMon, 14 Oct 2019 09:56 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 355 उम्मीदार सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा में 924 उम्मीदवार सफल हुए थे। इसमें इंटरव्यू के लिए 824   उम्मीदवार उपस्थित हुए थे । इसके बाद फाइलन रिजल्ट घोषित कर दिया गया।वहीं कुछ उम्मीदवार का रिजल्ट रदद् भी किया गया। पहले स्थान पर श्रेयांश तिवारी, दूसरे स्थान पर अनुराग कुमार और तीसरे स्थान पर मेराज जमील को मिला है।

BPSC Exam 2019: बीपीएससी पीटी कल, परीक्षा से पहले पढ़ लें ये अहम बातें

इसकी सूचना आयोग के बेवसाइट पर डाल दी गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा का रिजल्ट सुबह तीन बजे घोषित किया गया है। सभी का क्रमांक और मार्क्स और नाम के साथ रिजल्ट जारी कर दिया गया है। किसी को कोई आपत्ति है तो वे अपना पक्ष रख सकते हैं। उसे नियमनुसार विचार किया जाएगा। वैसे रिजल्ट कभी सही तरीके से घोषित किया गया है। इसमें आरक्षण के सभी नियमों का पालन किया गया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें