ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबीपीएससी 60वीं से 62वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 1650 परीक्षार्थी पास, देखें bpsc.bih.nic.in

बीपीएससी 60वीं से 62वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 1650 परीक्षार्थी पास, देखें bpsc.bih.nic.in

बीपीएससी ने 60वीं से 62वीं की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा में 1650 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 22 नवम्बर...

बीपीएससी 60वीं से 62वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 1650 परीक्षार्थी पास, देखें bpsc.bih.nic.in
पटना। लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Nov 2018 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बीपीएससी ने 60वीं से 62वीं की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा में 1650 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 22 नवम्बर से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस वर्ष के अंत तक फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि का पूरा शिड्यूल एक से दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा के नतीजे bpsc.bih.nic.in पर देखे जा सकते हैं। 

बीपीएससी 60वीं से 62वीं संयुक्त (प्रा) प्रतियोगिता परीक्षा फरवरी 2017 में हुई थी। इसमें 2.48 लाख छात्र प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। सितंबर, 2017 में पीटी का रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें 8282 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 642 पदों के लिए हुई परीक्षों में 10 गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। 

प्रारंभिक परीक्षा के लिए 2 लाख 43 हजार आवेदन आए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें