ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC Final Result: बीपीएससी 60वीं से 62वीं के टॉपर बने सुशांत

BPSC Final Result: बीपीएससी 60वीं से 62वीं के टॉपर बने सुशांत

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके टॉपर सुशांत कुमार चंचल बने हैं। इन्हें 1020 अंक की कुल परीक्षा में 727 मार्क्स प्राप्त हुए। चंचल कुमार...

BPSC Final Result:  बीपीएससी 60वीं से 62वीं के टॉपर बने सुशांत
कार्यालय संवाददाता,पटना Sat, 02 Feb 2019 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके टॉपर सुशांत कुमार चंचल बने हैं। इन्हें 1020 अंक की कुल परीक्षा में 727 मार्क्स प्राप्त हुए।


चंचल कुमार लिखित परीक्षा के भी टॉपर रहे थे। इनका विषय अर्थशास्त्र है। वहीं दूसरे स्थान पर आमिर अहमद रहे हैं। इन्हें 714 अंक प्राप्त हुए हैं। इनका विषय समाजशास्त्र था। वहीं तीसरे टॉपर श्रेया कश्यप हैं। इन्हें 710 अंक मिले हैं। ये दर्शनशास्त्र विषय से हैं। परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 642 परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट निकाला गया है। आयोग ने फाइनल परीक्षा का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। आयोग की ओर से कटऑफ भी जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में कुल 1650 परीक्षार्थियों को बुलाया गया था। इसमें 1591 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

 

कटऑफ इस प्रकार हैं 
श्रेणी ---------------------------अंक 

सामान्य श्रेणी------------------591

सामान्य श्रेणी महिला------------------584

एससी-------------------------------552

एसएसी श्रेणी महिला------------------541

एसटी----------------------------561

एसटी श्रेणी महिला------------------585 

ईबीसी-----------------------------581

ईबीसी श्रेणी महिला------------------561

बीसी----------------------------584

बीसी श्रेणी महिला------------------577

बीसीएस------------------------557

दिव्यांग (वीआई)------------------488

दिव्यांग (डीडी )------------------511

दिव्यांग (ओएच)------------------538

स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती 559

Virtual Counsellor