ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार विधानसभा में सहायक समेत 84 पदों के लिए आवेदन मांगे

बिहार विधानसभा में सहायक समेत 84 पदों के लिए आवेदन मांगे

बिहार विधानसभा सचिवालय में सहायक समेत विभिन्न पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। कुल 84 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की...

Deepakसंवाददाता,पटनाThu, 20 Sep 2018 08:06 PM

बिहार विधानसभा सचिवालय में कई पदों पर भर्ती

बिहार विधानसभा सचिवालय में कई पदों पर भर्ती1 / 2

बिहार विधानसभा सचिवालय में सहायक समेत विभिन्न पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। कुल 84 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें पुस्तकालय सहायक, उर्दू सहायक, शोध/संदर्भ सहायक, उर्दू अनुवादक, अनुवादक (हिन्दी/अंग्रेजी) और सहायक अवधायक के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2018 है। हर तरह के आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इस श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :

सहायक, पद : 54 (अनारक्षित-29)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

शोध/संदर्भ सहायक, पद : 08 (अनारक्षित-04)
पुस्तकालय सहायक, पद : 10 (अनारक्षित-05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान(लाइब्रेरी साइंस) में बैचलर डिग्री के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

उर्दू सहायक, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बैचलर अथवा समकक्ष डिग्री प्राप्त हो और उर्दू एक अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए।

उर्दू अनुवादक, पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से हिन्दी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो (उर्दू एक विषय अवश्य हो) अथवा उर्दू विषय के साथ बैचलर डिग्री (हिन्दी एक विषय अवश्य हो)

अनुवादक (हिन्दी/अंग्रेजी), पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से हिन्दी अथवा अंग्रेजी विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त पद) : 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह।

सहायक अवधायक, पद : 06 (अनारक्षित-03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह।

आवेदन की आखिरी तारीख औ प्रक्रिया-

आवेदन की आखिरी तारीख औ प्रक्रिया-2 / 2

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) :
- न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष।
- आयु की गणना 01 अगस्त 2018 के आधार पर की जाएगी।
- ओबीसी/महिला उम्मीदवारों तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
- दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में दस वर्ष की छूट का प्रावधान है।

आवेदन शुल्क :
- सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये।
- बिहार राज्य के आरक्षित/महिला/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये।
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
- प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया :
- इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट (www.vidhansabha.bih.nic.in) पर लॉगइन करना होगा।
- होमपेज खुलने पर दिखाई दे रहे View Advertisement For Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर एडवर्टाइजमेंट नंबर-01/2018 ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- अब आवेदन करने के लिए वापस होमपेज पर आएं और View Advertisement For Recruitment के आगे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। इस पर लिस्ट ऑफ एडवर्टाइजमेंट एंड पोस्ट्स सेक्शन में एडवर्टाइजमेंट नंबर 01/2018 Assistant, Research/Referance Assistant, Library Assistant, Urdu Assistant, Urdu Translator, Translator(English/Hindi) & Assistant Care Taker के आगे हरे रंग के अप्लाई ऑनलाइन साइन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने पर एक और वेबपेज खुलेगा। इस पर उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबपेज पर दिए गए न्यू कैंडिडेट रजिस्टर नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर दर्ज करें और सब्मिट एंड कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार के द्वारा दर्ज की गई ई-मेल/फोन पर यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इस यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके ऑनलाइन आवेदन पत्र खोलें।
- आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियों को भरने के बाद फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और मांगे गए प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपियों को अपलोड करें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिशा-निर्देशों के तहत आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- अंत में सब्मिट किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2018

अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.vidhansabha.bih.nic.in