ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबीपीएससी टीआरई: बिहार शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी, देखिए IMP नोटिस जारी

बीपीएससी टीआरई: बिहार शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी, देखिए IMP नोटिस जारी

BPSC TER Document Verification: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए डाकुमेंट वेरीफिकेशन से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। बीपीएससी ने माध्यमिक (Class 9, 10) और

बीपीएससी टीआरई: बिहार शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी, देखिए IMP नोटिस जारी
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,पटनाSun, 03 Sep 2023 01:23 PM
ऐप पर पढ़ें

BPSC TER Document Verification: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए डाकुमेंट वेरीफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीपीएससी ने माध्यमिक (Class 9, 10) शिक्षक पद के लिए दस्तावेज सत्यापन डिस्ट्रिक्ट वाइज 9 सितंबर 2023 से करने का ऐलान किया है। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय (Class 11, 12) शिक्षक के लिए दस्तावेज सत्यापन 4 सितंबर 2023 से 7 सितंबर तक किया जाएगा।

माध्यमिक अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को दिनांक 29-09-2023 को दस्तोवज सत्यापन की सूचना ध्यान में रखते हुए निर्धारित तिथि को सभी मूल प्रमाण-पत्र, नवीनतम पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो-2, ऑनलाइन आवेदन प, प्रवेश पत्र तथा सभी प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित दो छाया प्रतियों के साथ उपस्थिति हों। इसी के साथ ही आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (माध्यमिक व उच्च माध्यमिक) के सफल अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल भी जारी कर दिया।

देखिए BPSC Document Verification Schedule:

कक्षा 9, 10

कक्षा 11, 12

आयोग ने इन अभ्यर्थियों के जरूरी दस्तावेजों की सूची जारी की है जिनकी संख्या 23 है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी दस्तावेजों की इस सूची को ध्यान से पढ़ लें और दी गई सूची के सभी दस्तावेजों की समय से पूर्व तैयार कर लें।

बी

प्रमुख दस्तावेजों की सूची-

  • आधार या पैन या ड्राइविंग लाइसेंस
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  • भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र
  • नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेज
  • स्वतंत्रता सेनानी संबंधी प्रमाण पत्र
  • सीटीईटी या बीटीईटी पेपर-1 का प्रमाण पत्र
  • बिहार एसटीईटी पेपर-1 का प्रमाण पत्र
  • बिहार एसटीईटी पेपर-2 का प्रमाण पत्र
  • दक्षता प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र (मैट्रिक सर्टिफिकेट)
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Class 1 to 5)
  • बीएड या बीएड एमएड या डीएलएड प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Class 9, 10)
  • बीएड या बीए बीएड या बीएससी बीएड (वर्ग 9, 10) प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Class 11, 12)

BPSC Document Verification Notice

आपको बता दें कि उच्च माध्यमिक (कक्षा 11, 12) के 57616 पदों के लिए कुल करीब 39 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। वहीं माध्यमिक (कक्षा 09, 10) के लिए पदों की सख्या 5425 है जिसके लिए करीब 26 हजार अभ्यर्थियों ने परीखा दी है। बीपीएससी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

माध्यमिक के अलावा बिहार शिक्षक भर्ती के तहत 79943 प्राथमिक शिक्षकऔर उच्च प्राथमिक विद्यालों में 32916 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें