Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Teacher Exam : BEd and CTET passed preparing for BPSC TRE demand increased started making diye

मांग बढ़ी तो दीये बनाने लगे BEd व CTET पास, BPSC TRE की कर रहे हैं तैयारी

रविनंदन पंडित ने बीएड, पीजी राजनीति शास्त्रत्त् और टेट व सीटेट भी क्वालीफाई किया हुआ है। अभी बीपीएससी की भी तैयारी कर रहे हैं। ट्यूशन पढ़ाकर खर्च चलाता है। मांग बढ़ने पर दीये बना रहे हैं।

Pankaj Vijay निज प्रतिनिधि, पीरपैंतीSun, 12 Nov 2023 03:02 PM
share Share

बिहार के भागलपुर में पीरपैंती के बारा पंचायत के बदलूगंज के मजदूर श्रीकांत पंडित के पुत्र रविनंदन पंडित भी दीपावली को लेकर खुद से चाक चलाकर मिट्टी के दीया और ढिबरी बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाजार में मांग अधिक देख मैंने भी दीया और ढिबरी बनाना शुरू किया है। उसने बताया कि उसने बीएड, पीजी राजनीति शास्त्रत्त् और टेट व सीटेट भी क्वालीफाई किया हुआ है। अभी बीपीएससी की भी तैयारी कर रहे हैं। ट्यूशन पढ़ाकर खर्च चलाता है।

वहीं मिट्टी के दीये की बढ़ी मांग से कारीगरों में खुशी है। बारा पंचायत के बदलूगंज में मिट्टी का दीया बनाने में जुटे कारीगर रंजित पंडित, ब्रह्मदेव पंडित, विनय पंडित, विजय पंडित, अनिल पंडित, ऋषि पंडित, राम स्वरूप पंडित आदि ने बताया कि खर्च और मेहनत के हिसाब से कुछ नहीं बचता है, लेकिन संतोष इस बात का है कि इस बार डिमांड अधिक है। उन्होंने बताया कि एक टेलर लाल मिट्टी, 6 हजार गोयठा और 10 से 12 क्विंटल कोयला और दो हजार गभोरी लगता है। तब 20 हजार दीया और ढिबरी बनता है। इसके लिए दो महीने तक दिन-रात मेहनत करना पड़ता है। जबकि दीया 100 रुपया सैकड़ा और ढिबरी 200 रुपया सैकड़ा बिकता है। 

जबकि बिहार सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिलती है। यदि इलेक्ट्रिक चाक मिल जाय तो कुछ आसानी होगी। लोगों ने बताया कि कुछ खास नहीं बचता परंतु अधिक बिक्री होने से खुशी इतनी मिलती है कि हम सारे गम भूल जाते हैं।

- दीपावली पर मिट्टी के दीये की बढ़ी मांग से स्थानीय कारीगरों में खुशी
- चायनीज दीयों की तुलना में इस बार देसी दीये की अधिक हो रही है मांग

दीपावली पर बाजार तरह-तरह के दीयों से सज चुका है। देसी से लेकर रंग-बिरंगे चायनीज दीये बाजार में मिल रहे हैं। लेकिन बाजार में चायनीज दीयों से अधिक देसी दीयों की मांग है। बाजार में दीयों की मांग देख बीएड और पीजी की पढ़ाई पूरी कर चुका छात्र भी चाक पर दिये गढ़ने के काम में जुट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें