Bihar STET : बिहार एसटीईटी की रद्द की गई परीक्षा अब 18 सितंबर को
बिहार बोर्ड ने कहा है कि 4 सितंबर को जिन दो परीक्षा केंद्रों पर STET परीक्षा रद्द की गई थी, अब वह 18 सितंबर को आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में आयोजित गणित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दी गई थी।

बिहार बोर्ड ने कहा है कि 4 सितंबर को जिन दो परीक्षा केंद्रों पर एसटीईटी की परीक्षा रद्द की गई थी, अब वह 18 सितंबर को आयोजित होगी। 4 सितंबर को परीक्षा केंद्र संख्या 3504 और 3505 आईटी जोन, मुजफ्फरपुर, एसके टॉवर, बुद्ध आईटीआई के पास, एन साइड ऑफ खाबरा मंदिर, एनएच 28, लैंडमार्क - बुद्ध आईटीआई के पास, मुजफ्फरपुर , बिहार- 843146 पर पहली शिफ्ट में आयोजित गणित विषय (कोड 110) की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दी गई थी।
बोर्ड ने कहा है कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर 4 सितंबर 2023 को पहली शिफ्ट में आवंटित अभ्यर्थियों की पुनर्परीक्षा 18 सितंबर 2023 को तय परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र का विवरण और समय प्रवेश पत्र पर अंकित है। सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट bsebstet.com पर अपलोड कर दिया गया है। सभी अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
गौरतलब है कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का आयोजन 4 सितंबर से शुरू हुआ था। इस 15 सितंबर 2023 तक दो दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक चल रही है।
एसटीईटी 2023 में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह पहली है जब बिहार बोर्ड एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी एक साथ ले रहा है। इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया है।
