Bihar STET : बिहार एसटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर अहम नोटिस जारी, 12 सितंबर को होगा इंतजार खत्म
STET: बिहार बोर्ड एसटीईटी परीक्षा के उन अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है जिनके एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। कुछ के एडमिट कार्ड 7 सितंबर से उपलब्ध हो गए हैं। कुछ के 12 से होंगे।

Bihar STET 2023: बिहार बोर्ड एसटीईटी परीक्षा के उन अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है जिनके एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। बोर्ड ने कहा है कि इन अभ्यर्थियों का माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के पेपर-1 के विषय एवं विषय कोड- हिंदी (101), उर्दू (102), मैथिली (104), संस्कृत (105), अंग्रेजी (109) तथा पेपर-2 के विषय एवं विषय कोड - हिंदी (201), अंग्रेजी (203), भौतिकी (214), रसायन विज्ञान (215), जंतु विज्ञान (216), इतिहास (217), भूगोल (218), राजनीति विज्ञान (219), समाजशास्त्र (220), अर्थशास्त्र (221), मनोविज्ञान (223) एवं जीव विज्ञान (229) का प्रवेश पत्र वेबसाइट bsebstet.com पर अपलोड कर दिया गया है। संबंधित अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। शेष विषय का प्रवेश पत्र दिनांक 12 सितंबर से समिति की वेबसाइट bsebstet.com पर अपलोड कर दिया जाएगा ।
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का आयोजन 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक दो दो शिफ्टों में किया जा रहा है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक चल रही है।
एसटीईटी 2023 में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह पहली है जब बिहार बोर्ड एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी एक साथ ले रहा है। इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया है।
एसटीईटी के लिए आवेदन सबसे ज्यादा नौवीं दसवी के लिए आया है। लगभग दो लाख से ज्यादा आवेदन नौवीं और दसवीं यानी पेपर-एक के लिए आया है।
