ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार में ANM की 865 भर्तियां, जानें वैकेंसी, योग्यता, सैलरी समेत 5 खास बातें

बिहार में ANM की 865 भर्तियां, जानें वैकेंसी, योग्यता, सैलरी समेत 5 खास बातें

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार में एएनएम (एग्जुलरी नर्स मिडवाफरी) के पदों पर 865 वैकेंसी निकाली गई हैं। पहले इनके आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च थी जिसे अब 1 माह बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 कर दिया गया है।...

बिहार में ANM की 865 भर्तियां, जानें वैकेंसी, योग्यता, सैलरी समेत 5 खास बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 Apr 2020 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार में एएनएम (एग्जुलरी नर्स मिडवाफरी) के पदों पर 865 वैकेंसी निकाली गई हैं। पहले इनके आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च थी जिसे अब 1 माह बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 कर दिया गया है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार statehealthsocietybihar.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी 5 खास बातें

1. योग्यता 
एएनएम के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का एएनएम प्रशिक्षण कोर्स होना चाहिए। इसके साथ ही बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में निबंधन होना भी अनिवार्य है।

2. सैलरी - 11500

3. पदों का आरक्षण
अनारक्षित- 225, एमबीसी - 97, एमबीसी (एफ) - 58, एससी - 86, एससी (एफ) - 52, बीसी - 69, बीसी (एफ) - 35, एसटी - 6, एसटी (एफ)- 3, डब्ल्यूबीसी- 26
 
4.  आयु सीमा - 37 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी व एमबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट है।

5. उम्मीदवारों का चयन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के प्राप्तांकों और शैक्षणिक योग्यता के वेटेज मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट के आधार पर होगा।

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

Virtual Counsellor