ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Shikshak Niyojan: पटना और सारण जिले में शिक्षक नियोजन छठवें चरण की काउंसिलिंग का नया शेड्यूल जारी

Bihar Shikshak Niyojan: पटना और सारण जिले में शिक्षक नियोजन छठवें चरण की काउंसिलिंग का नया शेड्यूल जारी

Bihar Shikshak Niyojan: शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना ने शिक्षक नियोजन जिन जिलों में 6वें चरण की शिक्षक नियोजन प्रकिया निर्धारित शेड्यूल में पूरी नहीं जा सही है उन जिलों के लिए नया काउंसिलिंग शेड्य

Bihar Shikshak Niyojan: पटना और सारण जिले में शिक्षक नियोजन छठवें चरण की काउंसिलिंग का नया शेड्यूल जारी
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,पटनाThu, 22 Sep 2022 05:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Bihar Shikshak Niyojan: शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना ने शिक्षक नियोजन जिन जिलों में 6वें चरण की शिक्षक नियोजन प्रकिया निर्धारित शेड्यूल में पूरी नहीं  जा सही है उन जिलों के लिए नया काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया है। बिहार शिक्षक भर्ती 6वें चरण के नियोजन में शेष रह गए अभ्यर्थी अब सबंधित काउंसिलिंग सेंटरों में 19 सितंबर 29 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के आधार पर पहली प्रोविजनल मेधा सूची 13 अक्टूबर 2022 को जारी की जाएगी। मेधा सूची पर आपत्तियों के निराकरण  की अंतिम तिथि 02 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। 

शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 28 जुलाई 2022 को नोटिस जारी कर माध्यमिक एव उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के नियुक्ति के छठे चरण की नियुक्ति कार्रवाई पूर्ण करने के लिए अपेक्षित गतिविधि निर्धारित की गई थी। इस संबंध में विभागीय अधिसूचनाहओं में नियोजन की कार्रवाई पूर्ण होने  को लेकर जिलों से सूचना प्राप्त की गई  है। विभाग  को  सूचना मिली है कि नियोजन की कार्रवाई शुरू की गई थी लेकिन पूरी नहीं  की जा सकी है। जिला परिषद पटना एवं जिला परिषद सारण नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए नियोजन गतिविधि का शेड्यूल निर्धारित इस प्रकार निर्धारित  किया गया है-

6वें चरण की काउंसिलिंग के  लिए आवेदन प्राप्त करने  की डेट - 19/09/2022  से 29/09/2022 तक
औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी - 30/09/2022

औबंधिक सूची का प्रकाशन - 13/10/2022
आपत्तियों  का निराकरण 02/11/2022
अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन - 04/11/2022
अंतिम मेधा सूची से अभ्यर्थियों के चयन हेतु  काउंसिलिंग - 18/11/20222 तक
नियोजन पत्र जारी करना - 21/11/2022

शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पूर्व में  संपन्न नियोजन गतिविधि की पुनरावृत्ति की आवश्यकता नहीं है। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में निर्धारित समय तालिका के  अनुसार कार्रवाई पूर्ण कर ली है उन्हें इस कार्यक्रम के अनुसार नियोजन गतिविध में शामिल होने की जरूरत नहीं है। आगे देखिए विस्तृत Shikshak Niyojan नोटिफिकेशन-

Virtual Counsellor