ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Shikshak Bharti: बीपीएससी अध्यक्ष ने TRE -PRT अभ्यर्थियों को दी नसीहत, जानिए क्या कहा

Bihar Shikshak Bharti: बीपीएससी अध्यक्ष ने TRE -PRT अभ्यर्थियों को दी नसीहत, जानिए क्या कहा

बिहार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष अतुल कुमार प्राथमिक शिक्षक भर्ती टीईटी-पीआरटी अभ्यर्थियों को लेकर अहम बात कही है। दस्तावेजों में संशोधन के मौके पर उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि अभ्यर्थी दस्तावेजों में हे

Bihar Shikshak Bharti: बीपीएससी अध्यक्ष ने TRE -PRT अभ्यर्थियों को दी नसीहत, जानिए क्या कहा
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 23 Sep 2023 07:37 AM
ऐप पर पढ़ें

BPSC TRE-PRT Document Verification: बिहार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष अतुल कुमार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-PRT) के अभ्यर्थियों को नसीहत दी है। गुरुवार देर शाम को आयोग अध्यक्ष एक्स के माध्यम से पोस्ट कर कहा कि टीआरई-पीआरटी अभ्यर्थियों को डॉकुमेंट संशोधन का मौका दिया गया है, न कि दस्तावेजों में हेराफेरी करने को। अभ्यर्थियों को ओर से पूर्व जमा कराए गए दस्तावेजों की प्रति और नए दस्तावेजों की प्रतियां दोनों ही सिस्टम यानी वेबसाइट पर रहेंगे। जब भी जरूरत होगी आयोग इन दस्तावेजों का मिलान या जांच कर सकता है।

इससे पहले आयोग अध्यक्ष ने बिहार शिक्षक भर्ती में नौकरी दिलाने का झांसा देने वालों से भी अभ्यर्थियों को आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि टीआरई में शिक्षक पद के लिए दलालों को पैसा देना ठीक वैसा ही है जैसे में चांद में जमीन खरीदना है।

अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कहा था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन से पहले उन्हें अर्हता साबित करने का मौका दिया जाएगा। पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि टीआरई-पीआरटी अभ्यर्थियों को सीटीईटी या बीएड रिजल्ट आने तक डॉकुमेंट वेरीफिकेशन का मौका दिया जाएगा। आयोग ने अध्यक्ष टीआरई रिजल्ट में देरी का कारण भी बताया था।


आपको बता दें कि बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया काफी तेजी के साथ आगे बढ़ चुकी है। आयोग ने माध्मिक शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉकुमेंट वेरीफिकेशन 4 सितंबर से 15 सितंबर तक पूरा करा लिया है। आयोग ने 20 सितंबर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक अभ्यर्थियों के डॉकुमेंट वेरीफिकेशन करा दिए हैं। हालांकि अभी प्राथमिक शिक्षक पदों की आंसर की जारी होना बाकी है। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। बीपीएससी टीआरई 2023 के जरिए प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में करीब 1.70 लाख पदों शिक्षकों की बहाली की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें