ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसत्र 2020 के लिए 9वीं और 10वीं के रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी

सत्र 2020 के लिए 9वीं और 10वीं के रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के लिए 9वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, जिसके तहत 9वीं कक्षा में नियमित...

सत्र 2020 के लिए 9वीं और 10वीं के रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 06 Jan 2019 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के लिए 9वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, जिसके तहत 9वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत एवं स्वतन्त्र कोटि के विद्यार्थियों का उनके विद्यालय प्रधान द्वारा विलम्ब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिनांक 05.01.2019 तक तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे आज छात्र हित में समिति द्वारा दिनांक 07.01.2019 से 10.01.2019 तक विस्तारित किया गया है। 

इसके साथ ही, 10वीं कक्षा में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थी जो वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 में रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हों तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हों, वे भी इस अवधि के दौरान अर्थात दिनांक 07.01.2019 से 10.01.2019 के बीच विलम्ब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराना एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे। 

यदि किसी कारणवश उक्त निर्धारित अवधि तक किसी विद्यार्थी का शुल्क जमा नहीं हो पाता है, तो वैसी स्थिति में रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों का मात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क दिनांक तक ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के दिनांक 15.01.2019 से प्रारंभ हो रहे प्रैक्टिकल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट https: //bsebregistration.com/exam/ पर दिनांक 07.01.2019 से 10.01.2019 तक अपलोड रहेगा। 

अतः शिक्षण संस्थानों के प्रधान समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए User ID एवं पासवर्ड के आधार पर अपने महाविद्यालय/+2 विद्यालय के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड दिनांक 07.01.2019 से 10.01.2019 तक डाऊनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ सम्बन्धित विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। 

साथ ही, विद्यार्थियों से भी अनुरोध है कि वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से downloaded एडमिट कार्ड उनके हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त कर लें। उल्लेखनीय है कि यह एडमिट कार्ड मात्र प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी किया जा रहा है। सैद्धान्तिक परीक्षा के लिए समिति द्वारा अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। 

वैसे विद्यार्थी जो sent-up परीक्षा में अनुत्तीर्ण/ अनुपस्थित हुए हों, उन्हें एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। इस सम्बंध में समिति द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों को निदेश जारी किया गया है। ऑनलाइन एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति की हेल्पलाइन नंबर - 0612-2232249, 2227587 एवं 2227588 पर सम्पर्क कर किसी भी समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का मूल एडमिट कार्ड समिति के वेबसाइट www.biharboard.online पर कल दिनांक 07.01.2019 को अपलोड किया जा रहा है, जो दिनांक 12.01.2019 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। 

अतः विद्यालयों के प्रधान अपने User ID एवं password के आधार पर समिति की वेबसाइट से दिनांक 12.01.2019 तक मूल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ उपलब्ध करा देंगे, ताकि दिनांक 22 जनवरी से 24 जनवरी, 2019 तक विद्यालयों में आयोजित होने वाली ऐच्छिक विषयों यथा - गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य, एवं ललित कला के प्रैक्टिकल परीक्षा तथा विज्ञान के internal assessment तथा सामाजिक विज्ञान के प्रोजेक्ट वर्क/literary activity आदि के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न होने पाए। 

विदित हो कि मूल एडमिट कार्ड sent up परीक्षा में उत्प्रेषित विद्यार्थियों के लिए ही मान्य है।

Virtual Counsellor