ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Board 12th Result: पहली बार मार्च में जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, सफलता का प्रतिशत भी बेहतर रहा

Bihar Board 12th Result: पहली बार मार्च में जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, सफलता का प्रतिशत भी बेहतर रहा

Bihar Intermediate exam 2019 result : बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का परीक्षाफल आज करीब 3pm पर जारी कर दिया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि बिहार बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के...

Bihar Board 12th Result: पहली बार मार्च में जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, सफलता का प्रतिशत भी बेहतर रहा
कार्यालय संवाददाता , पटनाSun, 31 Mar 2019 08:08 AM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Intermediate exam 2019 result : बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का परीक्षाफल आज करीब 3pm पर जारी कर दिया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि बिहार बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के परिणम इतने कम समय में जारी किया हो। इस बार सफलता का प्रतिशत भी पिछले सालों की तुलना में बेहतर रहा।

बोर्ड से मिली सूचना के अनुसार, 30.03.2019 को अपराह्न 2:30 बजे आर०के० महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग द्वारा आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की उपस्थिति में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के परीक्षाफल को अपराह्न 2:30 बजे घोषित किया गया।

तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। इसकी जानकारी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को बोर्ड वेबसाइट (◆http://www.bsebinteredu.in  ◆www.biharboardonline.bihar.gov.in  और ◆http://bsebbihar.com) पर जारी करेंगे।


ज्ञात हो कि इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली गयी थी। तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी की जायेगी। इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था। दस से अधिक दिन मूल्यांकन कार्य चला था। 

bihar board result 2019


पहली बार मार्च में मिलेगा रिजल्ट- 
बोर्ड द्वारा पहली बार मार्च में रिजल्ट जारी की जा रही है। चुकी 2007 में समायोजन होने के बाद हर साल मई के दूसरे सप्ताह के बाद ही रिजल्ट निकलता रहा है। 2014 से 2018 तक की बात करें तो मई तीसरे और चौथे सप्ताह में इंटर का रिजल्ट जारी हुआ है। लेकिन इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी होगा।

12वीं के बाद करियर: इंटर पास छात्र कर सकते हैं ये कोर्स, होगी अच्छी कमाई

सबसे पहले रिजल्ट देने वाला बोर्ड होगा बिहार-

बिहार बोर्ड यानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना देश का ऐसा पहला हिन्दी बोर्ड होगा जिसने मार्च में ही परीक्षा रिजल्ट जारी कर देगा। ज्यादातर राज्यों में मार्च ओर अप्रैल में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव होने कारण बोर्ड परीक्षाएं कुछ जल्दी करा ली गई थी। लेकिन अभी तक किसी भी बोर्ड ने इतना जल्दी मार्च में रिजल्ट जारी हो रहा है। 

 

इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी -

इंटर की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थी बढ़े हैं। 2018 में 11 लाख 92 हजार 053 परीक्षार्थी थे, वहीं इस बार एक लाख 23 हजार 318 परीक्षार्थी बढ़े हैं। इस बार छात्र के साथ छात्राओं की भी संख्या बढ़ी है। इस बार इंटर परीक्षा 2019 में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल निम्नलिखित वेबसाइट पर जारी किया जाएगा -

http://www.bsebinteredu.in

www.biharboardonline.bihar.gov.in

http://bsebbihar.com

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें