Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Sakshamta Pariksha Result direct link: BSEB Sakshamta Pariksha Result declared bsebsakshamta download

Bihar BSEB Sakshamta Pariksha Result : जारी हुआ बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट, Direct Link

Bihar Sakshamta Pariksha Result : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com  पर चेक कर सकते हैं।

Bihar BSEB Sakshamta Pariksha Result : जारी हुआ बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट, Direct Link
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 30 March 2024 01:52 AM
share Share

Bihar Sakshamta Pariksha Result , bsebsakshamta.com : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट bsebsakshamta.com  पर चेक कर सकते हैं। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह परीक्षा आयोजित की गई थी। पहले सक्षमता परीक्षा की वर्ग 1-5 का रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें 139010 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 1-5 के 93.39 फीसदी अभ्यर्थी शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास में हुए हैं। अभ्यर्थी रिजल्ट के साथ ही आज से अपना आवंटित जिला भी चेक कर सकते हैं। शेष वर्गों का रि्जल्ट तीन दिनों में एक के बाद एक जारी कर दिया जाएगा।

अब रिजल्ट के बाद सभी शिक्षकों की काउंसलिंग होगी जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा टीचरों को  अलग से सूचना दी जाएगी। कक्षा 1-5 के शिक्षकों में हिंदी विषय का विकल्प भरे हुए 129439 शिक्षकों में से 122347 शिक्षक पास हुए हैं यानी 94.52 फीसदी पास हुए। वहीं उर्दू में 19317 में से 16575 शिक्षक और बांग्ला में 89 में से 88 टीचर पास हुए। जो 9835 टीचर फेल हुए हैं उन्हें विशिष्ट शिक्षक का दर्जा पाने के लिए कुल पांच परीक्षाओं में से एक में पास होना ही होगा। 

क्या थे पासिंग मार्क्स 
सामान्य - 40 फीसदी अंक
बीसी - 36.5 फीसदी अंक
ईबीसी - 34 फीसदी अंक
एससी एसटी - 32 फीसदी अंक
दिव्यांग - 32 फीसदी अंक
महिला - 32 फीसदी अंक

.BSEB Sakshamta Pariksha Result: यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- bsebsakshamta.com पर जाएं।
- सक्षमता परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अपने रिजल्ट व मार्कशीट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले लें।

बिहार सक्षमता परीक्षा में सफलता के बाद भी नियोजित शिक्षकों की कई स्तरों पर जांच होगी। परीक्षा के दरम्यान थंब इंप्रेशन (अंगूठे का निशान) लिया गया था। बायोमेट्रिक उपस्थिति के मिलान के अलावा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की दोबारा जांच की जाएगी। इसके बाद ही सफल नियोजित शिक्षकों को जिला आवंटित किया जाएगा। सक्षमता परीक्षा देने वाले सभी नियोजित शिक्षकों को नयी प्रक्रिया के तहत योगदान कराया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद अब परीक्षा में शामिल सभी शिक्षकों को अपने-अपने जिलों में जाकर थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान कराना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें