ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar PT Teacher Vacancy: 6020 मध्य विद्यालयों में होगी शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक की भर्ती, तैयारी शुरू

Bihar PT Teacher Vacancy: 6020 मध्य विद्यालयों में होगी शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक की भर्ती, तैयारी शुरू

सूबे में 6020 शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति होगी। राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जिलावार और कोटिवार रिक्तियों की सूची भी बनायी गयी है। शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रि

Bihar PT Teacher Vacancy: 6020 मध्य विद्यालयों में होगी शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक की भर्ती, तैयारी शुरू
Alakha Singhहिन्दुस्तान ब्यूरो,पटनाWed, 08 Feb 2023 08:06 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Bihar PT Teacher Vacancy: सूबे में 6020 शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति होगी। राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जिलावार और कोटिवार रिक्तियों की सूची भी बनायी गयी है। शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। पिछले दिनों 8386 पदों के लिए चयन प्रक्रिया में 3500 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे। लेकिन इनमें मात्र 2366 की ही नियुक्ति हो सकी थी। 1134 अभ्यर्थी शेष रह गए थे। अगली नियुक्ति प्रक्रिया में इन्हें अवसर मिलेगा। उस समय सीमावर्ती जिलों में तो शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक की नियुक्ति हो गयी, लेकिन बड़ी संख्या में जिलों में यह पद रिक्त ही रह गया।

अब सरकार नए सिरे से शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक की नियुक्ति की योजना पर काम कर रही है। प्रयास यह होगा कि इस बार सभी जिलों में आवश्यकतानुसार इनका चयन कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। पिछले दिनों प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर सभी जिलों में रिक्त पदों की तफ्तीश शुरू की और ऐसे 6020 पदों की पहचान की। इनमें 13 कोटियों के पदों की पहचान की गयी है। इस समय शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के पद रिक्त होने के कारण विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा का काम पूरी तरह ठप है। लिहाजा, सरकार शीघ्रता से इन पदों पर बहाली कर लेना चाहती है।

इन 11 जिलों में सर्वाधित रिक्तियां (200 से अधिक):

पूर्वी चंपारण: 344
मुजफ्फरपुर: 291

गया: 255
मधुबनी: 240

समस्तीपुर: 232
वैशाली: 226

सीतामढ़ी: 221
पटना: 219

सारण: 218
दरभंगा: 215

पूर्णिया: 205

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें