Bihar Police Constable Recruitment 2019: आवेदन का लिंक एक्टिव, ये रहा Direct Link
Bihar Police Constable 2019 Apply Online 11880 Post: बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने शुक्रवार को सिपाही के पद पर बहाली...

Bihar Police Constable 2019 Apply Online 11880 Post: बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने शुक्रवार को सिपाही के पद पर बहाली का नोटिफिकेशन और शनिवार को आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया। उम्मीदवार 4 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। जो बहाली निकाली गई है वह बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व बटालियन और बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा बटालियन के लिए है। अभ्यर्थी किस इकाई में बहाल होने चाहते हैं इसके लिए अपनी प्राथमिकता दे सकते हैं। हालांकि इन पुलिस इकाइयों में सिपाही के चयन की प्रक्रिया एक साथ होगी।
बहाली दो चरणों में होगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा के आधार पर पद से पांच गुणा ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा। पर्षद के मुताबिक मेधा सूची लिखित परीक्षा के आधार पर नहीं बनेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी।
Direct Link - Bihar Police Constable 2019 Apply Online for 11880 Post
12वीं पास इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 1 अगस्त, 2019 से देखी जाएगी।
वेतनमान - लेवल-3 21,700 — 69,100
आयु सीमा
1. सामान्य उम्मीदवारों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 25 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2019 से होगी। मैट्रिक सर्टिफिकेट में जो आयु है, वही देखी जाएगी।
आयु में आरक्षण संबंधी छूट
(2) पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 (सत्ताईस) वर्ष ।
(3) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अठ्ठाईस) वर्ष ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 30 (तीस) वर्ष ।
(5) सभी कोटि/आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रषिक्षित एवं बिहार में नामांकित) गृह रक्षकों को निर्धारित/विहित अधिकतम उम्र सीमा में पांच (05) वर्षों की छूट दी जाएगी ।
(6) अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी।
अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड - ऊॅंचाई और सीना अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड - के लिए कोई अंक देय नहीं होगा।
परंतु विहित अर्हताएं पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे ।
(क) ऊॅंचाई -
(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
(2) सभी वर्गां की महिलाओं के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।
(3) भारतीय मूल के गोरखा पुरूषों के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-01 बटालियन के लिए) - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूष के लिए-
न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(5) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए - न्यूनतम 162 सेन्टीमीटर ।
(ख) सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए)
(1) अनारक्षित (सामान्य)/ पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए-
बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए -
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(3) भारतीय मूल के गोरखा के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-01 बटालियन के लिए) -
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(4) महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी।
