ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Police Constable 2019: बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए कांस्टेबल ड्राइवर की भर्तियां, csbc.bih.nic.in पर करें आवेदन

Bihar Police Constable 2019: बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए कांस्टेबल ड्राइवर की भर्तियां, csbc.bih.nic.in पर करें आवेदन

Bihar Police Constable Recruitment 2019: बिहार पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। कुल 98 वैकेंसी निकाली गई हैं। बिहार होम गार्ड बटालियन में ये भर्तियां की जानी हैं। इच्छुक...

Bihar Police Constable 2019: बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए कांस्टेबल ड्राइवर की भर्तियां, csbc.bih.nic.in पर करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 21 Oct 2019 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Police Constable Recruitment 2019: बिहार पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। कुल 98 वैकेंसी निकाली गई हैं। बिहार होम गार्ड बटालियन में ये भर्तियां की जानी हैं। इच्छुक उम्मीदवार www.csbc.bih.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर, 2019 है। इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

उम्र सीमा
उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवारों को 1 अगस्त, 2019 को या उससे पहले उम 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए, आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र में 100 सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट के लिए नहीं बुलाया जाएगा। कुल वेकन्सी के पांच गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

चयन प्रक्रिया
कोंस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, फिजीकल एफिसिएंसी टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करने में सफल होंगे उनको फिजीकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।    

आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 450 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग के तहत उम्मीदवारों को 112 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार बैंकिंग / क्रेडिट / डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

यूं करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं
स्टेप 2- "Bihar Home Guard section" पर क्लिक करें
स्टेप 3- "Online Application" पर क्लिक करें
स्टेप 4- अब एक नया पेज खुलेगा
स्टेप 5- मांगी गई सभी जानकारियां भरें, डॉक्यूमेंट्स और फीस भरें
स्टेप 6-  अब सबमिट करें। भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें