ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Madarsa board: फौकानिया और मौलवी का रिजल्ट जारी, 90 फीसदी हुए पास, मौलवी विज्ञान का रिजल्ट सबसे बेहतर

Bihar Madarsa board: फौकानिया और मौलवी का रिजल्ट जारी, 90 फीसदी हुए पास, मौलवी विज्ञान का रिजल्ट सबसे बेहतर

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड का गुरुवार को फौकानिया (दसवीं) और मौलवी (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट www.bsmeb.org पर देख सकते हैं। बोर्ड वेबसाइट पर अध्यक्ष सलीम परवेज ने

Bihar Madarsa board: फौकानिया और मौलवी का रिजल्ट जारी, 90 फीसदी हुए पास, मौलवी विज्ञान का रिजल्ट सबसे बेहतर
Anuradha Pandeyमुख्य संवाददाता,पटनाThu, 14 Sep 2023 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड का गुरुवार को फौकानिया (दसवीं) और मौलवी (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट www.bsmeb.org पर देख सकते हैं। बोर्ड वेबसाइट पर अध्यक्ष सलीम परवेज ने रिजल्ट जारी किया। इस बार फौकानिया और मौलवी दोनों का रिजल्ट बेहतर रहा। दोनों मिलाकर 90 फीसदी से अधिक छात्र और छात्राएं उत्तीर्ण हुए। इस मौके पर सचिव सईद अंसारी, परीक्षा नियंत्रक डा. मो. नूर इस्लाम आदि मौजूद थे। फौकानिया में कुल 58364 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इसमें 52896 यानी 90.63 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। असफल परीक्षार्थी की संख्या 561 है। वहीं गैर मुस्लिम कुल 16 परीक्षार्थी शामिल हुए थे इसमें 13 को सफलता मिली है। फौकानिया में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी 16606 यानी 31.39 फीसदी हैं। वहीं 36134 यानी 68.31 फीसदी को द्वितीय श्रेणी और 156 परीक्षार्थी को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुआ है। बता दें कि फौकानिया में 19600 छात्र और 38764 छात्राएं शामिल हुई थीं।

- मौलवी विज्ञान का रिजल्ट सबसे बेहतर
मदरसा बोर्ड ने मौलवी का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। पहली बार मौलवी की परीक्षा संकाय वार ली गयी थी। चार संकाय में हुए परीक्षा में सबसे बेहतर विज्ञान संकाय का रिजल्ट रहा। विज्ञान संकाय में कुल 3516 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें प्रथम श्रेणी 2281 यानी 71.15 फीसदी परीक्षार्थियों ने प्राप्त किया है। वहीं द्वितीय श्रेणी में 925 यानी 28.85 फीसदी छात्र रहें। मौलवी वाणिज्य में कुल 220 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 67 यानी 34.36 फीसदी को प्रथम श्रेणी, 125 यानी 64.1 फीसदी को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुए। वहीं गैर मुस्लिम सात शामिल हुए। सभी के सभी को सफलता मिली है। मौलवी कला संकाय में कुल 25577 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 7517 यानी 31.76 फीसदी को प्रथम श्रेणी प्राप्त हुआ। वहीं 15989 यानी 67.55 फीसदी को द्वितीय श्रेणी और 165 को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुआ है। मौलवी इस्लामियात में 8408 परीक्षा में 1835 को प्रथम श्रेणी, 5873 को द्वितीय और 126 को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुआ।
 - 25 सितंबर से डीईओ कार्यालय से प्राचार्य करेंगे रिजल्ट प्राप्त
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नूर इस्लाम ने बताया कि बोर्ड वेबसाइट से छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करके नामांकन प्रक्रिया कर सकते हैं। वहीं रिजल्ट की हार्ड कॉपी 24 सितंबर को सभी डीईओ कार्यालय में बोर्ड भेज देगा। इसके बाद 25 सितंबर से सभी मदरसों के प्राचार्य रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। सभी छात्रों को जल्द से जल्द रिजल्ट पहुंचाया जाएगा, जिससे वो उच्च शिक्षा में दाखिला ले सकें।

कोट
फौकानिया और मौलवी का रिजल्ट बेहतर रहा है। इस बार असफल छात्र और छात्राओं की संख्या में कमी आयी है। त्रुटि रहित रिजल्ट दी गई है। परीक्षा कदाचार मुक्त दी गयी थी। सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड की तरफ से बधाई।
सलीम परवेज, अध्यक्ष, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें