ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJob Fair 2022 : रोजगार कैंप में 78 बेरोजगारों युवकों को मिली नौकरी

Job Fair 2022 : रोजगार कैंप में 78 बेरोजगारों युवकों को मिली नौकरी

Bihar Job Fair 2022 : बक्सर के चरित्रवन स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में जिला नियोजनालय के तत्वावधान में रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इसमें योग्य पाए गए 78 पात्र अभ्यर्थी चयनित हुए।

Job Fair 2022 : रोजगार कैंप में 78 बेरोजगारों युवकों को मिली नौकरी
Alakha Singhनिज संवाददाता,बक्सरSat, 06 Aug 2022 08:39 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Bihar Job Fair 2022 : राज्य में बक्सर के चरित्रवन स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में शनिवार को जिला नियोजनालय के तत्वावधान में रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग्य पाए गए 78 पात्र अभ्यर्थी चयनित हुए। श्रम संसाधन विभाग के सौजन्य जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय कैंप में बतौर नियोक्ता संस्थान एक मात्र टीम लीज एजुकेशन फाउंडेशन ने भाग लिया। फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों के साक्षत्कार लिए गए। नियोजनालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक कैंप में कुल 119 आवेदकों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। जिसमें से 80 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए तथा 78 सफल हुए। 

जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी की अगुवाई में आयोजित कैंप को सफल बनाने में कर्मी रोहित भारती, सरोज कुमार, तिरुपति नाथ वर्मा, मो.इमरान हसीब, रवि कुमार, कुंदन कुमार व उत्पल कुमार आदि कर्मियों का योगदान रहा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें