Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DElEd Exam date: BSEB Bihar Board DElEd Second year exam of session 2022-24 from 27 May

बिहार डीएलएड : सत्र 2022-24 के दूसरे वर्ष की परीक्षा 27 मई से

Bihar Board DElEd : बिहार बोर्ड की परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें डीएलएड सत्र 2022-24 के द्वित्तीय वर्ष व 2023-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा व पंजीयन की तिथि भी शामिल है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाThu, 4 Jan 2024 07:30 AM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2024 में आयोजित की जानेवाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें डीएलएड सत्र 2022-24 के द्वित्तीय वर्ष व 2023-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा व पंजीयन की तिथि भी शामिल है। दोनों परीक्षाओं का परिणाम पहले सितंबर तक निर्धारित था।

बोर्ड ने कहा है कि अगस्त में तृतीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा है। इसलिए तिथि बदली गई है। जुलाइ तक डीएलएड के दोनों सत्रों के नतीजे जारी करने का लक्ष्य है। पहले डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 18 से 22 जुलाई तक निर्धारित थी, जिसे 27 से 30 मई किया गया है।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथि रखें याद
1. सत्र 2023-25 के लिए पंजीयन 24 जनवरी से छह फरवरी तक
2.पंजीयन जारी 27 फरवरी को
3. डीएलएड सैद्धांतिक परीक्षा का एडमिट कार्ड अपलोड, परीक्षा कार्यक्रम जारी 12 मई
4.सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 01 से 7 जून और 27 से 30 मई तक
5.परीक्षाफल का प्रकाशन जुलाई में

बिहार बोर्ड-  मैट्रिक और इंटर की विशेष परीक्षा अप्रैल में होगी
मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका देगी। इसमें वैसे छात्र-छात्राएं शामिल हैं जो किसी कारण परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन नहीं कर सके या परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।

इन सभी छात्रों के लिए विशेष परीक्षा अप्रैल में होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए समिति इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने के एक सप्ताह बाद ही कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर देगा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि विशेष परीक्षा अप्रैल 2024 तक तथा रिजल्ट मई में या जून तक प्रकाशित करने का लक्ष्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें