Bihar DELEd 2022 : डीएलएड कॉलेज चयन को मिलेगा तीन बार मौका, राज्य के सभी डीएलएड कॉलेजों में कुल 30700 सीटों पर नामांकन होना
Bihar DELEd 2022 : बिहार बोर्ड ने डीएलएड की पहली सेलेक्शन लिस्ट deled.biharboardonline.com पर जारी कर दी थी। बिहार बोर्ड डीएलएड पहली सेलेक्शन लिस्ट के अनुसार नामांकन के लिए कल आखिरी तारीख 23 नवंबर तक
पटना, वरीय संवाददाता। डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों को कॉलेज चयन में तीन बार मौका दिया जायेगा। बिहार बोर्ड द्वारा कॉलेज आवंटन के बाद भी अगर कोई अभ्यर्थी अपना कॉलेज बदलना चाहता है तो वह स्लाइडअप कर सकता है। यह मौका छात्रों को दूसरी और तीसरी चयन सूची तक मिलेगा। लेकिन इससे छात्रों को इस बात का ख्याल रखना है कि जिस कॉलेज में उनका नाम आवंटित किया गया है, वहां पर उन्हें नामांकन लेना अनिवार्य है।
नामांकन के बाद ही छात्र स्लाइडअप करके कॉलेज बदल सकता है। वैसा अभ्यर्थी जिसे प्रथम चरण में सीट आवंटित हुआ है और वह स्लाइडअप विकल्प का प्रयोग नहीं करना चाहता है तो वह संबंधित कॉलेज में उपस्थिति होकर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाएगा। सत्यापन के बाद निर्धारित शुल्क लेकर अभ्यर्थी का नामांकन लिया जायेगा।
ज्ञात हो कि राज्य के सभी डीएलएड कॉलेजों में कुल 30 हजार 700 सीटों पर नामांकन होना है। इसके लिए प्रथम चयन सूची बोर्ड द्वारा जारी कर दी गयी है। प्रथम चयन सूची में 29 हजार छात्र और छात्राओं को शामिल किया गया है।
सभी शैक्षणिक दस्तावेज की जांच की जाएगी
जो अभ्यर्थी स्लाइडअप करते हैं, उन्हें भी संबंधित कॉलेज में नामांकन लेना होगा। सारे शैक्षणिक दस्तावेज की जांच होगी। दस्तावेज जांच के बाद सारे मूल प्रमाण पत्र छात्र को वापस कर दिया जायेगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी को संस्थान में तीन हजार रुपये जमानत राशि के रूप में जमा करने होंगे। यह प्रक्रिया द्वितीय और तृतीय चयन में भी लागू होगी। इसके बाद भी अगर किसी कॉलेज में सीट रिक्त रह जाती है तो छात्र को स्पॉट नामांकन का मौका दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।