Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar D El Ed Joint Entrance Exam: Study will be done from books prepared according to Bihar D El Ed Joint Entrance Exam syllabus

Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam: डीएलएड सिलेबस के अनुसार तैयार किताबों से होगी पढ़ाई

राज्यभर के सभी 300 डीएलएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अब किताबें मिल पायेंगी। डीएलएड के सिलेबस के अनुसार किताबें तैयार की गयी हैं। इनको एससीईआरटी की ओर से तैयार किया गया है। डीएलएड के सत्र 2022-24 के व

Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam: डीएलएड सिलेबस के अनुसार तैयार किताबों से होगी पढ़ाई
Anuradha Pandey संवाददाता, पटनाTue, 13 Dec 2022 01:36 AM
share Share

Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam: राज्यभर के सभी 300 डीएलएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अब किताबें मिल पायेंगी। डीएलएड के सिलेबस के अनुसार किताबें तैयार की गयी हैं। इनको एससीईआरटी की ओर से तैयार किया गया है। डीएलएड के सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों को सिलेबस के अनुसार किताबें उपलब्ध होंगी।

इसका फायदा राज्यभर के 30 हजार 700 डीएलएड अभ्यर्थियों को होगा। एससीईआरटी की मानें तो डीएलएड का सिलेबस तो था, लेकिन किताबें नहीं थीं। अभी तक निजी प्रकाशकों की किताबों से ही डीएलएड कॉलेजों में पढ़ाई होती थी लेकिन अब डीएलएड कॉलेजों में एससीईआरटी द्वारा तैयार किताबें से पढ़ाई होगी। एससीईआरटी की मानें तो दो वर्षीय डीएलएड कोर्स के पहले वर्ष के किताब के सारे चैप्टर को तैयार कर लिया गया है। अब इसका प्रिंट करवाया जायेगा। वहीं, दूसरे वर्ष की किताबों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय के विषयवार शिक्षकों की ओर से किताब तैयार की गई है। डीएलएड के दो वर्षीय कोर्स के सभी विषय की किताबें तैयार की गयी हैं। ज्ञात हो कि राज्य भर में निजी और सरकारी मिलाकर कुल 317 डीएलएड कॉलेज हैं। इनमें 30 हजार 700 सीटों पर नामांकन लिया जाता है।

● निजी प्रकाशकों की किताबों के भरोसे थे छात्र

बिहार बोर्ड ने ली थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा

पहली बार बिहार बोर्ड की ओर से राज्यभर के डीएलएड कॉलेज में नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी। रिजल्ट के बाद वर्तमान में इसका नामांकन चल रहा है। एससीईआरटी की मानें तो किताबें ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगी। ऑनलाइन किताबें जल्द ही एससीईआरटी वेबसाइट पर डाली जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें