ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBPSC CDPO भर्ती 2021: बिहार चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर की वैकेंसी के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन

BPSC CDPO भर्ती 2021: बिहार चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर की वैकेंसी के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन

Bihar BPSC CDPO Recruitment 2021 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से निकाली गई चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर की 55 वैकेंसी के लिए आवेदन का कल (1 अप्रैल, 2021) अंतिम दिन है। जिन इच्छुक...

BPSC CDPO भर्ती 2021: बिहार चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर की वैकेंसी के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 31 Mar 2021 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

Bihar BPSC CDPO Recruitment 2021 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से निकाली गई चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर की 55 वैकेंसी के लिए आवेदन का कल (1 अप्रैल, 2021) अंतिम दिन है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह फौरन आवेदन करें। 

योग्यता 

किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन। 

इन पदों के लिए वेतनमान - 53100 से 167800 है।  

आयु सीमा
21 से 37 साल। आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। राज्य के ओबीसी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी, एसटी पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन
इन पदों के लिए चयन पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा, इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू 150 अंकों का होगा। 

Virtual Counsellor