ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरITI विद्यार्थियों को इंटर का सर्टिफिकेट देगा बिहार बोर्ड, देनी होगी ये परीक्षा

ITI विद्यार्थियों को इंटर का सर्टिफिकेट देगा बिहार बोर्ड, देनी होगी ये परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आईटीआई स्टूडेंट्स के हित में बुधवार को बड़ा फैसला लिया। श्रम संसाधन विभाग का आग्रह स्वीकार करते हुए बिहार बोर्ड ने आईटीआई स्टूडेंट्स को इंटर का सर्टिफिकेट...

ITI विद्यार्थियों को इंटर का सर्टिफिकेट देगा बिहार बोर्ड, देनी होगी ये परीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 19 Dec 2018 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आईटीआई स्टूडेंट्स के हित में बुधवार को बड़ा फैसला लिया। श्रम संसाधन विभाग का आग्रह स्वीकार करते हुए बिहार बोर्ड ने आईटीआई स्टूडेंट्स को इंटर का सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि इंग्लिश और हिन्दी की परीक्षा देने के बाद आईटीआई की डिग्री इंटर के समतुल्य हो जाएगी। आईटीआई संस्थानों के छात्रों के लिए आयोजित परीक्षा का नाम ''औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी/अंग्रेजी) परीक्षा'' होगा। 

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी/अंग्रेजी) परीक्षा'' देने के लिए निम्न में से एक योग्यता अनिवार्य होगी- 

क. 10वीं पास करने के बाद दो या दो से अधिक वर्ष का ITI कोर्स जो NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त कोर्स में प्रवेश लेकर उक्त कोर्स में प्रथम वर्ष में पास कर लने के बाद विद्यार्थी 'औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी/अंग्रेजी) परीक्षा' में बैठ सकते हैं।

ख. ITI कोर्स कर लेने के बाद विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

ग. ITI कोर्स कर लेने के बाद भविष्य में कभी भी स्टूडेंट्स  इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। 

आईटीआई स्टूडेंट्स कैसे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसकी जानकारी बोर्ड जनवरी, 2019 में प्रकाशित करेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें