ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Board Sample Papers 2020: बिहार बोर्ड ने जारी किए इंटर के सैंपल पेपर

Bihar Board Sample Papers 2020: बिहार बोर्ड ने जारी किए इंटर के सैंपल पेपर

Bihar Board Inter Sample Papers 2020: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। ये सैंपल पेपर बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर...

Bihar Board Sample Papers 2020: बिहार बोर्ड ने जारी किए इंटर के सैंपल पेपर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 10 Oct 2019 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Board Inter Sample Papers 2020: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। ये सैंपल पेपर बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं। बिहार बोर्ड इंटर 2020 की वार्षिक परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी तक ली जायेगी। वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा के पहले जनवरी 2020 में प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी। इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा। 

बिहार बोर्ड इंटर सैंपल पेपर नए एग्जाम पैटर्न के आधार पर जारी किए गए हैं। रिवाइज्ड पैटर्न में 50 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं। बाकी 50 फीसदी डिस्क्रिप्टिव होते हैं। बिहार बोर्ड ने हिन्दी, बिजनेस स्टडीज, इंग्लिश, अकाउंटेंसी, कंप्यूटर साइंस समेत तमाम विषयों के सैंपर पेपर जारी किए हैं। इस सैंपर पेपर से प्रैक्टिस कर स्टूडेंट्स अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं।

18 अक्टूबर से सेंटअप परीक्षा, बैठना अनिवार्य
बिहार बोर्ड के सभी स्कूलों और कॉलेजों में इंटर सेंटअप परीक्षा 18 से 26 अक्टूबर तक होगी। बिहार बोर्ड ने बताया है कि स्वतंत्र कोटि एवं नियमित कोटि के विद्यार्थियों को सेंटर परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। सेंटअप हुए विद्यार्थियों को ही इंटर परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

Virtual Counsellor