ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई तक

बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई तक

बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक 2019 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 27 जुलाई तक बढ़ा दी है। अब स्कूल और कॉलेज प्रशासन छात्रों का रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई तक कर सकते हैं। अभी तक यह...

बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई तक
कार्यालय संवाददाता,पटनाSun, 22 Jul 2018 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक 2019 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 27 जुलाई तक बढ़ा दी है। अब स्कूल और कॉलेज प्रशासन छात्रों का रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई तक कर सकते हैं। अभी तक यह तिथि 20 जुलाई तक ही था।

रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई तक होगा, लेकिन चालान जमा करने की तिथि इंटर में 27 जुलाई तक और मैट्रिक के लिए 29 जुलाई तक निर्धारित की गई है। बता दें कि काफी संख्या में छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था। इसको देखते हुए तिथि बढ़ाई गयी है। तिथि बढ़ने से ऐसे छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी।

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 शुक्रवार को संपन्न हो गई। पहली पाली में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए रसायनशास्त्र की परीक्षा हुई। बता दें कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 13 जुलाई से शुरू हुई थी।

Virtual Counsellor