ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, इन वेबसाइट से करें चेक

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, इन वेबसाइट से करें चेक

बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की...

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, इन वेबसाइट से करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 05 Apr 2021 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की सोमवार को नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा की गई।

इससे पहले रविवार को बिहार बोर्ड ने टॉपर वेरिफिकेशन व मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम पूरा कर लिया। कंप्यूटर पर मार्क्स पहले ही फीड किए जा चुके थे। विशेषज्ञों द्वारा टॉपरों की कॉपियां भी री-चेक करवाईं गईं हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटर रिजल्ट की घोषणा के समय ही बता दिया था कि मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की तैयारी चल रही है। मूल्यांकन समाप्त हो चुका है। अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है। 

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें