बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2020 के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षा फॉर्म अब 23 तक भरे जाएंगे। पहले यह तिथि 17 जुलाई तक थी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा विद्याथिर्यों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु बिना विलम्ब शुल्क के दिनांक 23.07.2019 तक अवधि का विस्तार किया गया है।
अतः शिक्षण संस्थानों के प्रधान बिना विलम्ब शुल्क के दिनांक 23.07.2019 तक विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे, जिसके लिए समिति का पोर्टल खुला रहेगा।