ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Board : बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए आवेदन अब 8 जुलाई से

Bihar Board : बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए आवेदन अब 8 जुलाई से

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि में बदलाव किया है। बोर्ड की मानें तो अब छात्र ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) सॉफ्टवेयर के माध्यम से आठ...

Bihar Board : बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए आवेदन अब 8 जुलाई से
वरीय संवाददाता ,पटनाWed, 01 Jul 2020 06:27 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि में बदलाव किया है। बोर्ड की मानें तो अब छात्र ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) सॉफ्टवेयर के माध्यम से आठ से 17 जुलाई तक आवेदन करेंगे। पहले बोर्ड ने यह तिथि एक से दस जुलाई निर्धारित की थी। 

ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा सामान्य आवेदन प्रपत्र और प्रॉस्पेक्टस को वेबसाइट www.ofssbihar.in पर 29 जून को डाल दिया गया है। नामांकन लेने वाले छात्र इस प्रॉस्पेक्टस को पढ़कर फॉर्म भरने की प्रक्रिया जान सकते हैं। बोर्ड की मानें तो एक मोबाइल नंबर एवं एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए किया जायेगा। किसी तरह की दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें