Bihar Board Intermediate Exam Date sheet 2021: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) 2021 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान बुधवार को कर दिया। इंटर की परीक्षा का आयोजन 2 से 13 फरवरी तक होगा। बिहार बोर्ड दो पालियों में परीक्षा का आयोजन करवाएगा। पहली पाली सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12:45 तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा क्रार्यक्रम के अनुसार 2 फरवरी को सुबह की पाली में फिजिक्स जबकि दोपहर पोलिटिकल साइंस, हिंदी, आर बी हिंदी की परीक्षा का आयोजन होगा।
बोर्ड ने 2,3, 5,6, 8,9,10,11,12 और 13 फरवरी को परीक्षा आयोजित करवाने का फैसला लिया है। 13 फरवरी को होने वाली आखिरी परीक्षा कंप्यूटर साइंस मल्टी मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी की होगी। इसके अलावा दूसरी शिफ्ट में होम साइंस एंव अकाउंटेंसी की परीक्षा करवाई जाएगी।
बोर्ड हर बार की तरह इस बार भी छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त 'कूल ऑफ' समय देगा ।इस दौरान छात्र अपने सवालों को पढ़ सकेंगे और उसी के अनुसार अपना जवाब सोच सकेंगे। हालांकि इस दौरान छात्रों को किसी भी सवाल का जवाब लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 का परीक्षा कार्यक्रम। pic.twitter.com/GAC4ziUcxE
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) October 7, 2020
इंटरमीडिएट के परीक्षा क्रार्यक्रम के अनुसार छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल एग्जाम 9 जनवरी को शुरु होंगे जो कि 18 जनवरी 2021 तक चलेंगे। बिहार बोर्ड हर साल इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन करता है। पिछली बार भी 3 से 13 फरवरी तक परीक्षाएं हुई थीं। वहीं, बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट मार्च महीने में ही जारी कर दिया था।
बोर्ड ने 24 मार्च को इंटर के परिणाम घोषित किए थे। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए थे। इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 3 से 13 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी। बिहार बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक इस बार 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।