ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2018: कॉपी का मूल्यांकन अब 25 मार्च तक होगा

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2018: कॉपी का मूल्यांकन अब 25 मार्च तक होगा

बिहार बोर्ड ने इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन की तिथि फिर एक बार बढ़ा दी है। अब 25 मार्च तक इंटर मूल्यांकन होगा। पहले इंटर मूल्यांकन की तिथि रविवार तक ही निर्धारित था। लेकिन मूल्यांकन समाप्त नहीं हो...

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2018: कॉपी का मूल्यांकन अब 25 मार्च तक होगा
कार्यालय संवाददाता,पटना Mon, 19 Mar 2018 08:11 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड ने इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन की तिथि फिर एक बार बढ़ा दी है। अब 25 मार्च तक इंटर मूल्यांकन होगा। पहले इंटर मूल्यांकन की तिथि रविवार तक ही निर्धारित था। लेकिन मूल्यांकन समाप्त नहीं हो पाया है। इस कारण तिथि बढ़ाई गयी है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक की ओर से इस संबंध में पत्र केंद्राधीक्षकों को भेजा गया है। 

इंटर कॉपियों का मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू हुआ था। बिहार बोर्ड की मानें तो कई केंद्रों पर अभी मूल्यांकन समाप्त नहीं हो पाया है। खासकर हिंदी और अंग्रेजी में सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं। हंिदूी और अंग्रेजी में 4971 परीक्षक हैं, लेकिन उत्तर पुस्तिका की संख्या करीब 77 लाख है। 

कई परीक्षकों ने योगदान नहीं किया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 25 मार्च तक तिथि बढ़ाई गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें